19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाडिया ने मरोड़ी थी प्रीति की बांह

मुंबई : उद्योगपति नेस वाडिया और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा के एक साझा दोस्त ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 30 मई को नेस को प्रीति की बांह खींचते देखा लेकिन वह उन दोनों की बातें नहीं सुन सके. प्रीति द्वारा नेस के खिलाफ 12 जून को दर्ज कराई गई शिकायत के सिलसिले में गवाहों […]

मुंबई : उद्योगपति नेस वाडिया और बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा के एक साझा दोस्त ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 30 मई को नेस को प्रीति की बांह खींचते देखा लेकिन वह उन दोनों की बातें नहीं सुन सके.

प्रीति द्वारा नेस के खिलाफ 12 जून को दर्ज कराई गई शिकायत के सिलसिले में गवाहों के बयान दर्ज करने का सिलसिला आज भी जारी रहा और सबसे अंत में जय कनौजिया ने अपना बयान दर्ज कराया. प्रीति ने अपने पूर्व प्रेमी नेस पर आरोप लगाया है कि 30 मई को वानखेडे स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल मैच के दौरान नेस ने उन्हें धमकी दी और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.

प्रीति (39) के साथ किंग्स इलेवन पंजाब टीम के मालिक नेस (44) ने अपने उपर लगे आरोपों को गलत और बेबुनियाद करार दिया है. जांच से जुडे एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, जय कनौजिया का बयान दर्ज किया गया और अगले कुछ दिनों में कुछ और गवाहों को बुलाया जाएगा. उन्होंने कहा, मैच के दिन प्रीति और नेस के साथ गरवारे पैविलियन में रहे कनौजिया ने अपने बयान में कहा कि उन्होंने नेस को प्रीति की बांह खींचते देखा पर दर्शकों के शोर के कारण वह उन दोनों की बातचीत नहीं सुन सके.

इसके साथ ही जांच अधिकारियों ने इस मामले में अब तक कुल नौ गवाहों के बयान दर्ज किए हैं जिनमें आइपीएल के सीओओ सुंदर रमण एवं बीसीसीआइ सचिव संजय पटेल भी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें