नयी दिल्लीः सलमान खान फिल्मों में साफ सुथरी भूमिका निभाने के लिए जाने जाते हैं. उनकी फिल्म परिवार के लोग एक साथ बैठकर देख सकते है उन्हें पूरा भरोसा होता है कि सलमान की फिल्म में कोई ऐसा सीन नहीं होगा जिसे वह अपने परिवार के साथ नहीं देख सकते.लेकिन इस बार सलमान अपना सालों पुराना नियम तोड़कर पहली बार किसी हिरोईन को किस करते नजर आयेंगे. सलमान के फैन्स के लिए यह खबर चौकाने वाली है. सलमान अपना सालों पुराना नियम एक झटके में तौड़ने के लिए राजी भी हो गये. जिस हिराईन के लिए सलमान ने नियम तोड़ा है वह कोई और नहीं बल्कि जैकलीन हैं. सलमान की फिल्म किक में यह सीन दिखेगा जिसमें सलमान ने जैकलीन को किस किया है.
इन दिनों सलमान और जैकलीन की जोड़ी बेहद पसंद की जा रही है सलमान भी जैकलीन से काफी प्रभावित है और हर एक डायरेक्टर को उन्हें काम देने के लिए मना रहे हैं. सलमान की फिल्म किक का ट्रेलर भी यूट्यूब पर काफी लोकप्रिय रहा है अभी हाल में ही जुम्मे की रात है गाना लांच हुआ है जिसे भी दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. इस फिल्म में सलमान ने गाना भी गाया है कुल मिलाकर यह फिल्म उनके लिए काफी यादगार होने वाली है इस फिल्म में उन्होंने गानें गाये है.