मुंबई : अपने अभिनय से अपनी पहचान बनाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी को चोपड़ा कहलाना पसंद नहीं है. ‘मर्दानी’ फिल्म के ट्रेलर लांच के मौके पर रानी ने कहा, ‘‘ मैं अपने नाम से प्यार करती हूं और इसे ही रखूंगी. फिल्मों से जुडे लोग मुझे रानी मुखर्जी के नाम से जानते हैं और वे मुझे इसी नाम से जानेंगे.
उल्लेखनीय है कि उन्होंने इस साल अप्रैल में फिल्म निर्माता-निर्देशक आदित्य चोपडा से शादी की है. रानी ने इटली में आदित्य के साथ एक सादे समारोह में विवाह किया था. हालांकि ऐश्वर्या राय और करीना कपूर सरीखी अभिनेत्रियों ने अपने पतियों के उपनाम को अपनाया है, लेकिन रानी ऐसा नहीं कर रही हैं.
उन्होंने कहा कि निजी तौर पर, जब मैं अपने बच्चों का दाखिला स्कूल में कराउंगी तब अपना उपनाम बदलूंगी. लेकिन मेरे प्रशंसकों के लिए यह हमेशा रानी मुखर्जी ही रहेगा.’’ अपनी गुप्त शादी पर रानी ने कहा, ‘‘ इसमें मेरा कोई हाथ नहीं है. मेरे पति ने मुझे शादी के लिए इटली चलने को कहा था और मैं कुछ नहीं कह सकी. यह मेरी पसंद नहीं थी.’’