21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘उरी” फिल्म विवाद : फिल्म निर्माताओं और पुस्तक लेखक के बीच कॉपीराइट विवाद खत्म

नयी दिल्ली : आगामी हिन्दी फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के निर्माताओं और इस घटना पर आधारित एक पुस्तक के लेखक ने दिल्ली की एक अदालत में कथित कॉपीराइट उल्लंघनों को लेकर आपसी गतिरोध विवाद खत्म कर लिया. सूत्रों ने कहा कि लेखक को मामला खत्म करने के एवज में पैसे दिये जाने के बाद […]

नयी दिल्ली : आगामी हिन्दी फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के निर्माताओं और इस घटना पर आधारित एक पुस्तक के लेखक ने दिल्ली की एक अदालत में कथित कॉपीराइट उल्लंघनों को लेकर आपसी गतिरोध विवाद खत्म कर लिया. सूत्रों ने कहा कि लेखक को मामला खत्म करने के एवज में पैसे दिये जाने के बाद यह मामला सुलझा.

हालांकि धनराशि का खुलासा नहीं किया गया. पुस्तक के लेखक और पत्रकार नितिन ए गोखले ने फिल्म के निर्माता रोनी स्क्रूवाला और निर्देशक आदित्य धर के खिलाफ कॉपीराइट के कथित उल्लंघन की शिकायत दी थी। यह फिल्म इस शुक्रवार को रिलीज हो रही है.

आदित्‍य धान के डायरेक्‍शन में बनी ‘उरी’ में विक्‍की कौशल, परेश रावल, मोहित रैना और यामी गौतम मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म साल 2016 में हुए सर्जिकल स्‍ट्राइक पर आधारित है. फिल्‍म के ट्रेलर का दर्शकों ने खूब पसंद किया था. फिल्‍म 11 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें