मुबई:बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार और दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा की जोड़ी को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. दोनों की फिल्म ‘हॉलीडे’ काफी धूम मचा रही है. इस फिल्म की कहानी कुछ अलग होने के कारण लोग काफी पसंद कर रहे हैं. अबतक इस फिल्म ने करीब 100 करोड़ की कमाई कर ली है. इस तरह से ये फिल्म सौ करोड़ क्लब में शामिल हो गई है.
दक्षिण भारतीय फिल्मों के मशहूर निर्देशक ए आर मुर्गदौस के निर्देशन में बनी अक्षय-सोनाक्षी की जोड़ी वाली फिल्म हॉलीडे छह जून को प्रदर्शित हुई थी. इस फिल्म ने अपने पहले सप्ताह में 68 करोड़ रुपये की कमाई की थी. बॉक्स ऑफिस पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार यह फिल्म अबतक 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर चुकी है.
इस वर्ष प्रदर्शित फिल्मों में जय हो और 2 स्टेट्स ने 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है. उल्लेखनीय है कि हॉली डे वर्ष 2012 में प्रदर्शित फिल्म थुपक्की की रिमेक है. इस फिल्म में गोविंदा ने कैमियो भूमिका निभाई है.