मुंबई:’हेट स्टोरी-2′ के ट्रेलर के बाद अब युवा फिल्म का इंतेजार कर रहे हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि फिल्म की अभिनेत्री सुरवीन चावला और सनी लियोन के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है. सुरवीन ने इस फिल्म में काफी हॉट सीन दिया है. फिल्म के निर्माताओं को प्रमोशन के लिए कोई तारीख नहीं दी थी लेकिन अब खबर मिली है कि उन्होंने अपनी शूटिंग रोककर भारत लौटने का फैसला किया है.
उनका यह फैसला सनी लियोन से असुरक्षा महसूस करने की वजह से आया है. सुरवीन कुछ दिनों से कनाडा में शूटिंग कर रही हैं. यहां तक कि वह अपनी हिंदी फिल्म के फर्स्ट लुक लॉन्च के समय भी दो दिन के लिए ही भारत आईं थीं.

‘हेट स्टोरी 2’ की मार्केटिंग टीम जब प्रमोशन की तैयारियां कर रही थीं तो उन्होंने कह दिया था कि वह प्रमोशन के लिए नहीं आ पाएंगी और वह फिल्म रिलीज के एक दिन पहले ही लौटेंगी. क्रिएटिव टीम ने फिल्म के लिए सनी के साथ एक प्रमोशन नंबर शूट करने का सोचा. केवल एक मेल एक्टर जय भानुशाली के साथ फिल्म प्रमोट करना हमारे लिए कठिन काम होगा इसलिए हमने सनी के साथ एक स्पेशल सांग शूट करने का फैसला किया.