मुंबई : महिला जूनियर आर्टिस्ट ने ‘हाउसफुल4′ के सेट के पास बदसलूकी किए जाने के आरोप लगाए हैं. पुलिस ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि पश्चिमी उपनगर अंबोली में ‘चित्रकूट स्टूडियो’ में यह कथित घटना घटी, जहां इस हिंदी फिल्म की शूटिंग जारी है. महिला कलाकार की ओर से दायर शिकायत के हवाले से उन्होंने बताया कि दो लोग मौके पर पहुंचे और कथित तौर पर महिला के पुरुष मित्र से पुरानी रंजिश को लेकर हाथापाई करने लगे.
अधिकारी ने बताया कि महिला के बीच-बचाव करने पर उन्होंने उसे (महिला को) धक्का दिया और गलत तरीके से छुआ. उन्होंने बताया कि महिला ने अंबोली पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है. आरोपियों की पहचान हो गई है.
अधिकारी ने बताया कि घटना फिल्म के सेट के पास घटी है लेकिन इसका फिल्म से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा, ‘हम मामले की जांच कर रहे हैं और अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.’
‘हाउसफुल4’ के कार्यकारी निर्माता मनोज मित्रा ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि घटना सेट के पास उस समय की है जब फिल्म के मुख्य कलाकार अपनी शूटिंग खत्म कर जा चुके थे.