मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर ने अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के जन्मदिन को कुछ खास अंदाज में मनाया. हालांकि दोनों अपनी बढ़ती नजदीकियों को लेकर इंकार करते आये हैं, लेकिन सोनाक्षी उनकी खास दोस्त हैं.
बताया जाता है कि सोनाक्षी ने बर्थडे सेलिब्रेट करने के बाद शाहिद कपूर के साथ खासा वक्त बिताया. खबर है कि शाहिद बर्थडे पार्टी में तो नहीं पहुंचे, लेकिन पार्टी खत्म होने के बाद वे सोनाक्षी को लेकर लॉन्ग ड्राइव पर चले गए.मीडिया से बचने के लिए शाहिद रात में सोनाक्षी से मिलने आये और दोनों लॉन्ग ड्राइव में गये.