7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: मीका सिंह ने बुक कर ली पूरी बिजनेस क्‍लास, भड़के फैंस, सुनाई खरी-खोटी

सिंगर मीका सिंह अपने एक वीडियो को लेकर फिर सुर्खियों में हैं. उन्‍होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि वे अपने फैंस के‍ लिए जो वीडियो शेयर करने जा रहे हैं उस वीडियो की वजह से उन्‍हें खरी-खोटी सुननी पड़ेगी. मीका हाल ही में दुबई गये थे और इस दौरान उन्‍होंने फ्लाइट की […]

सिंगर मीका सिंह अपने एक वीडियो को लेकर फिर सुर्खियों में हैं. उन्‍होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि वे अपने फैंस के‍ लिए जो वीडियो शेयर करने जा रहे हैं उस वीडियो की वजह से उन्‍हें खरी-खोटी सुननी पड़ेगी. मीका हाल ही में दुबई गये थे और इस दौरान उन्‍होंने फ्लाइट की पूरी बिजनेस क्‍लास बुक कर ली. इसी का शोऑफ करते हुए उन्‍होंने एक वीडियो इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट किया और ट्रोल हो गये.

उन्‍होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,’ गुड मॉर्निंग…बस अभी दुबई पहुंचा. मैंने मस्‍ती के लिए पूरी फर्स्‍ट क्‍लास को बुक कर लिया.’ बस फिर क्‍या था ट्रोलर्स ने मीका सिंह को आड़े हाथों लिया.

वीडियो में मीका सिंह कह रहे हैं,’ एक टाइम था जब माइकल जैक्‍सन कहते थे मुझे अकेला सफर करना है. आज मैंने बोला कि मुझे अकेले सफर करना है और मुझे कोई डिस्‍टर्ब न करे. मुझे एक भी आदमी फर्स्‍ट क्‍लास में नजर नहीं आना चाहिए. मैंने पूरा फर्स्‍ट क्‍लास बुक लिया. मैंने एक ट्रेंड चला दिया है और अब मुझे बड़े-बड़े सुपरस्‍टार्स फॉलो करेंगे.’

मीका सिंह को कई लोगों ने फनी जवाब दिये तो कईयों ने उन्‍हें खरी-खोटी सुनाई. वहीं सिंगर शान ने मीका के अंदाज में ही एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा,’ मैं और मेरी फैमिली जहां भी जाते हैं हम पूरी बॉलिंग एली बुक कर लेते हैं, ताकि हमें कोई डिस्‍टर्ब न करे. हम मीका को फॉलो कर रहे हैं.’

एक यूजर ने लिखा,’ इंसानियत इसे नहीं बोलते जनाब, चंद रूपए की घमंड में मस्ती करना अच्छा हैं, लेकिन ये पैसे किसी नेक काम में लगा के विडीयो बनाते तो लोगों की दुआ लगती, शायद पैसों से सिर्फ़ टिकट बुक कर सकते हो जनाब लेकिन किसी की हेल्प से दुआ मिलती जो आपके पैसे से कही ज़्यादा होती. आज भी हॉस्पिटल में लाखों पैसे के अभाव में मर रहे हैं.’

एक और यूजर ने लिखा,’ आप एक शानदार पर्सनैलिटी हो मीका पाजी. इस तरह की चीजें कर अपने पैसे बर्बाद मत करो. आप इस पैसे से किसी गरीब के लिए एक वक्‍त की रोटी जुटा सकते है, बेघर को सहारा दे सकते हैं. मैं जानता हूं आप उनकी भी मदद करते हो. आप अच्‍छे इंसान हो.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें