मुंबई : कई शार्ट फिल्म, वेब सीरीज,कॉरपोरेट फिल्म और विज्ञापन में काम कर चुके पटना के अभिजीत सिन्हा जल्द ही फुल लेंथ फिल्म अदृश्य में एक महत्वपूर्ण किरदार में नजर आने वाले हैं. अभिजीत इस फिल्म में इंस्पेक्टर गोडबोले के रूप में एक अनसुलझे केस को सुलझाते दिखेंगे.
Advertisement
फिल्म अदृश्य में नजर आयेंगे ””बिहार के लाल”” अभिजीत
मुंबई : कई शार्ट फिल्म, वेब सीरीज,कॉरपोरेट फिल्म और विज्ञापन में काम कर चुके पटना के अभिजीत सिन्हा जल्द ही फुल लेंथ फिल्म अदृश्य में एक महत्वपूर्ण किरदार में नजर आने वाले हैं. अभिजीत इस फिल्म में इंस्पेक्टर गोडबोले के रूप में एक अनसुलझे केस को सुलझाते दिखेंगे. फिल्म 6 जुलाई से बड़े पर्दे पर […]
फिल्म 6 जुलाई से बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. यहां चर्चा कर दें कि इस फिल्म का ट्रेलर 9 मार्च 2018 को ही दुबई में आयोजित इन आर आई इवेन्ट में लांच किया गया था. देश विदेश में आयोजित कई फिल्म फेस्टिवल में अदृश्य को बेहतर रिस्पांस मिला है.
फिल्म को कल्ट इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और कल्ट क्रिटिक अवार्ड 2018 में चिल्ड्रेन कैटेगरी के तहत आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट अवार्ड मिल चुका है. साथ ही थर्ड गोल्डेन ट्राइएंगल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2018 में बेस्ट क्रिटिक अवार्ड और राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2018 में बेस्ट क्रिटिक इन डायरेक्शन में बाजी मार चुका है. वहीं लॉस एंजिलिस सिने फेस्ट 2018 में सेमी फाइनलिस्ट तक का सफर तय किया.
छोटे पर्दे पर मनवा चुके हैं अपना लोहा
अभिजीत इससे पहले छोटे पर्दे के कई बड़े सीरियल में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं. इन्होंने छोटे पर्दे का सबसे बड़ा क्राइम शो क्राइम पेट्रोल, कोड रेड, सावधान इंडिया,24 – सीजन 2 जैसे कई प्रचलित टीवी शो में काम किया है.
नौकरी पर भारी पड़ा जुनून
पटना में जन्मे अभिजीत उच्च शिक्षा के लिये महाराष्ट्र चले गए जहां उन्होंने एमबीए कर कॉरपोरेट सेक्टर में अपनी सेवा दी. मगर अभिजीत को बचपन से ही अभिनय का शौक था. लिहाजा कॉरपोरेट सेक्टर की चकाचौंध भी इनके जुनून के आगे फ़ीकी पड़ गई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement