मुंबई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में लता मंगेशकर, अमिताभ बच्चन, रजनीकांत शामिल नहीं हुए. हालांकि, सलमान खान परिवार समेत, अनुपम खेर और विवेक ओबेराय जैसी हस्तियां इस अवसर पर मौजूद रहीं. लता के सूत्रों ने बताया, उन्हें आमंत्रित किया गया है, लेकिन वह शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो पायेंगी, क्योंकि इस उम्र में वह यात्रा नहीं कर सकतीं.
बिग बी शूटिंग में व्यस्त हैं. उन्होंने कहा, वह (बच्चन) शूटिंग में व्यस्त हैं. यह मत सोचिए कि वह जा रहे हैं. बच्चन ने ट्वीट किया कि वह शूटिंग के लिए जा रहे हैं. ओके… शॉट तैयार है. लोगों को ज्यादा इंतजार नहीं करा सकता. आप सबको प्यार. शाम को या रात को या पहले मिलते हैं.
* ये हस्तियां हुईं शामिल
सलमान खान सपरिवार, अनुपम खेर, ओबेरॉय, मधुर भंडारकर, रेखा, सचिन तेंदुलकर, सुनील गवास्कर, हेमा मालिनी, धर्मेंद्र, परेश रावल, शत्रुघ्न सिन्हा, विनोद खन्ना, किरण खेर, जावेद अख्तर आदि.
* नरेंद्र भाई नमस्कार. आज हम सारे देशवासी मंगलकामनाओं के रूप में आपके साथ उपस्थित हैं.
लता मंगेशकर
* दिल्ली के रास्ते में हूं. विमान में भी गहमागहमी का माहौल है. हर कोई शपथग्रहण के बारे में बात कर रहा है. मैं इस ऐतिहासिक मौके पर आमंत्रण पाकर खुद को सम्मानित और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. आज का दिन यादों के लिए एक सुनहरा दिन होगा.
विवेक ओबेरॉय
* दिल्ली के रास्ते में हूं. एक नया युग शुरू होते देख रहा हूं. जय हो.
अनुपम खेर
* गुड आफ्टरनून. समारोह में शामिल होने अब दिल्ली जा रही हूं. हो सकता है कि दिनभर आपसे बात नहीं कर पाऊं. यह एक व्यस्त दिन होने जा रहा है. नि:संदेह मैं पांच साल के सफल सुशासन हेतु मोदी जी के लिए आपकी शुभकामनाएं लेकर जा रही हूं.
हेमामालिनी
मैं खुद को सम्मानित और गौरवान्वित महसूस करता हूं कि मैं आज मोदी जी के शपथग्रहण समारोह के ऐतिहासिक अवसर का व्यक्तिगत रूप से साक्षी बनूंगा.
मधुर भंडारकर
* आपका आत्मविश्वास तब मायने नहीं रखता जब आप सभी सवालों का जवाब जानते हों. वह तब मायने रखता है, जब आप सभी सवालों का जवाब देने के लिए तैयार हों.
सतीश कौशिक