कर्नाटक चुनाव के नतीजों पर राजनीतिक पार्टियों से लेकर बॉलीवुड सितारों की नजर इस पर रही. सोशल मीडिया पर भी लोग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. लेकिन इस बीच एक्टर उदय चोपड़ा कर्नाटक के राज्यपाल वाजुभाई रुदाभाई वाला पर किये गये अपने एक ट्वीट को लेकर ट्रोल हो गये हैं. उदय ने लिखा, ‘मैंने अभी-अभी कर्नाटक के राज्यपाल के बारे में गूगल पर सर्च किया. यह बीजेपी और आरएसएस से जुड़े रहे हैं. मुझे लगता है कि हम सबको पता है कि क्या होने वाला है?’
उदय चोपड़ा के इस ट्वीट के बाद कई यूजर्स ने उन्हें आड़े हाथों लिया. कुछ यूजर्स ने उन्हें पॉलिटिक्स पर न बोलने की सलाह दी तो कईयों ने मीम्स पोस्ट कर दिया तो कईयों ने उन्हें बॉलीवुड का राहुल गांधी कह डाला.
https://twitter.com/udaychopra/status/996352400272363520?ref_src=twsrc%5Etfw
I just googled Uday Chopra , look what I found…😂👇👇 pic.twitter.com/IuXwTBQqb4
— Param|PCS 🇮🇳 (@FunMauji) May 15, 2018
https://twitter.com/abhinav__jha/status/996418372068880384?ref_src=twsrc%5Etfw
Thodi footage ise bhi khani hai 😝
— Gaurang (@ItsGaurang_) May 15, 2018
लगातार ट्रोल होने के बाद उदय चोपड़ा ने फिर ट्वीट कर लिखा, ‘ मेरी टाइमलाइन पर इतने सारे ट्रोल. मैं एक भारतीय हूं और अपने देश के बारे में चिंता करता हूं.’
https://twitter.com/udaychopra/status/996363702537478144?ref_src=twsrc%5Etfw