मुंबई:अर्जुन कपूर के पिता बोनी कपूर हाल ही में एक भयंकर हादसे में बाल-बाल बचे हैं. उनकी कार की ऐसह हालत हुई कि उसे देखकर नहीं लगता था कि वे बच पाते लेकिन भगवान का शुक्र है कि उन्हें केवल मामूली चोटें ही आईं. कपूर जो कि फिल्म तेवर में पहली बार अपने पिता के साथ काम कर रहे हैं का कहना है कि वो भगवान के शुक्रगुजार हैं कि उनके पिता सही सलामत इस हादसे से बच निकले.
अर्जुन कपूर अपने पिता के साथ पहली बार काम करने को लेकर काफी उत्साहित थे. तेवर फिल्म के बारे में जब भी उनसे पूछा जाता तो उनका एक ही जवाब होता कि पिता के सात काम करन का ये अनुभव बहुत ही बेहतरीन है. अर्जुन ने ये भी बताया कि इस फिल्म ने अर्जुन और बोनी कपूर को फिर से एक दूसरे के करीब कर दिया है. दो दिन पहले ही रात को बोनी कपूर की कार जो कि सतारा से वापस मुंबई को लौट रही थी जाकर एक ट्रक से टकरा गयी और इस कार एक्सीडेंट में बोनी कपूर की कार के परखचे उड़ गये. लेकिन बोनी कपूर और उनके ड्राइवर को मामूली चोट ही आई.