मुंबई: इन दिनों बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा को अभिनेता शाहिद कपूर डेट कर रहे हैं. दोनों के रोमांस की खबरें चर्चे में भी हैं. दोनों को शनिवार रात मुंबई में बांद्रा के एक रेस्टोरेंट में डिनर करते हुए देखा गया. यहां उन्होंने काफी देर तक समय बिताया.
मुंबई के एक अखबार के मुताबिक जब शाहिद और सोनाक्षी रेस्टोरेंट में रात 11 बजे के करीब डिनर कर रहे थे तब दोनों के साथ उनके दो दोस्त भी थे. कुछ देर वक्त गुजराने के बाद वे शाहिद के जुहू वाले नए घर चले गए.
खबरों के मुताबिक शाहिद और सोनाक्षी घर से अलग-अलग निकले. गौर हो कि हाल ही में सोनाक्षी ने उसी एजेंसी के साथ करार किया है जो शाहिद का काम देखती है. माना जा रहा है कि सोनाक्षी ने शाहिद की सलाह पर ही ऐसा किया है. इसलिए दोनों के बीच प्यार के परवान चढ़ने की खबरें आ रही है.