मुंबई : दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा से खासा प्रभावित हैं. सोनाक्षी एक तमिल फिल्म ‘लिंगा’ के साथ तमिल फिल्मों में पदार्पण कर रही हैं. दक्षिण की फिल्मों में सोनाक्षी शुरूआत कर रही हैं. फिल्म के जुडे एक सूत्र के अनुसार, रजनीकांत के साथ सोनाक्षी सिन्हा के काम को सभी पसंद कर रहे हैं. खुद रजनीकांत सोनाक्षी के काम को पसंद किया है.
लिंगा में रजनीकांत, सोनाक्षी सिन्हा के अलावे अनुष्का शेट्टी और जगपति बाबू हैं. ‘लिंगा’ की शूटिंग इस समय मैसूर में चल रही है. इस फिल्म में एआर रहमान ने संगीत दिया है.