मुंबईः विद्या बालन को अपनी पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ नहीं देखा जा रहा है. विद्या बालन ने भी समारोहों में में आना जाना कम कर दिया है. विद्या मां बनने की खबरों को कोई बार नकार चुकी है. फिर उनकी कार्यक्रमों से दूरी का दूसरा क्या कारण है.
फिल्मी सूत्रों की मानें तो विद्या इन दिनों अपनी निजी जिंदगी में काफी परेशान है. उनका वैवाहिक जीवन बुरे दौर से गुजर रहा है.उनके पति के जीवन में किसी नयी अभिनेत्री ने जगह बना ली है. इसका कारण विद्या के काम में अधिक व्यस्तता माना जा रहा है. उन्होंने अपने हाल के तमाम विदेशी दौरे भी रद्द कर दिए और वह शादी पर आए संकट को खत्म करने की कोशिशों में लगी हुई हैं.
पिछले कुछ समय से इंडस्ट्री में सिद्धार्थ के एक नई हीरोइनों के नजदीक होने की चर्चाएं थीं. बताया जा रहा कि पिछले साल विद्या ने ज्यादा वक्त विदेश यात्राओं और अपनी फिल्मों के प्रमोशन में गुजारा. इस वक्त सिद्धार्थ किसी और के नजदीक होते चले गये.इसने विद्या को परेशान कर डाला है कुछ समय से अपने माता-पिता के पास ज्यादा वक्त बिता रही हैं. विद्या से पहले सिद्धार्थ दो बार विवाह कर चुके हैं. उनकी पहली पत्नी उनके बचपन की दोस्त थी और दूसरी एक फिल्म प्रोड्यूसर. 2011 में दूसरी पत्नी से तलाक लेने के बाद सिद्धार्थ ने 2012 के अंत में विद्या से शादी की थी.