कजरारे नैनों से लोगों को दीवाना बनाने वाली मलयाली एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश वारियर एक फिर सुर्खियों में हैं. लेकिन इस बार उनकी चर्चा में आने का कारण उनकी कोई फोटो या वीडियो नहीं, बल्कि उनके आनेवाले प्रोजेक्ट है. खबरें हैं कि वे रणवीर सिंह की आनेवाली फिल्म ‘सिंबा’ में नजर आ सकती हैं. प्रिया के लिए इसे एक गोल्डन चांस माना जा रहा है.
श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर, सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान और दीपिका पादुकोण के बाद इस फिल्म के लिए प्रिया प्रकाश का नाम सामने आया है. फिल्ममेकर करण जौहर एक अंग्रेजी अखबार से बातचीत में अपनी आनेवाली फिल्म सिंबा में प्रिया की इंट्री को लेकर इशारा किया.
करण जौहर ने अंग्रेजी अखबार से बातचीत में कहा,’ इस फिल्म में लड़की का रोल उतना बड़ा नहीं है, लेकिन प्रिया आंख मारते ही रातोंरात स्टार बन गई. जिससे बॉलीवुड को भी उनकी दिलचस्प होने लगी है और प्रिया की वर्चएलिटी को वर्चअल दुनिया में सिनेमा के क्षेत्र में मजबूत करने के लिए बेहतर है.’
बता दें कि प्रिया खुद भी रणवीर सिंह के साथ काम करने की इच्छा जता चुकी हैं. अब अगर ऐसा होता है तो उनके लिए यह एक बड़ा मौका होगा क्योंकि उन्हें रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह जैसे दो बड़े सितारों संग काम करने का मौका मिलेगा.
प्रिया प्रकाश वारियर को इससे पहले बॉलीवुड से कई ऑफर मिल चुके हैं लेकिन उन्होंने इन ऑफर्स को ठुकरा दिया, क्योंकि फिलहाल वह अपनी डेब्यू मलयाली फिल्म पर फोकस कर रही हैं.