21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीदेवी के परिवार ने मीडिया से कहा, निजता का करें सम्मान, हमें दुख मनाने दें

मुंबई : बड़े पर्दे की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी का बुधवार को राजकीय सम्‍मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. श्रीदेवी के निधन के 71 घंटे के बाद उनके शव को दुबई से भारत लाया गया. निधन के बाद चार दिनों तक मीडिया में श्रीदेवी टॉप ट्रेंड पर रहीं. बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री के बारे में […]

मुंबई : बड़े पर्दे की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी का बुधवार को राजकीय सम्‍मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. श्रीदेवी के निधन के 71 घंटे के बाद उनके शव को दुबई से भारत लाया गया.

निधन के बाद चार दिनों तक मीडिया में श्रीदेवी टॉप ट्रेंड पर रहीं. बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री के बारे में हर जानकारी उनके फैन्‍स ने तमाम स्‍त्रोतों से लिया. बहरहाल अंतिम संस्‍कार के बाद उनके परिवारवालों ने कहा कि उन्होंने मर्यादा के साथ अपना जीवन गुजारा और अब उनके गुजर जाने के बाद उनके परिवार को उनका गम भी पूरी मर्यादा के साथ मनाने दिया जाए.

इसे भी पढ़ें…

श्रीदेवी के अंतिम संस्कार के बाद ‘टूटे’ अमिताभ, किया ट्वीट- तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं कोई…

परिवार ने मीडिया से अनुरोध किया कि वह भावनाओं का सम्मान करें और उसे उनकी असामयिक मौत का दुख मनाने दें. श्रीदेवी (54) की शनिवार को दुबई में मृत्यु हो गयी थी जिससे पूरे भारत में लोग सन्न रहे गये. उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

कपूर, अय्यपन और मारवाह परिवारों की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘पिछले कुछ दिन हमारे लिए बतौर परिवार बहुत दुख भरे रहे. खासकर बुधवार का दिन सबसे मुश्किल घड़ियों में एक था. हमने एक सुंदर आत्मा को बिदाई दी जो बहुत कम उम्र में हमसे बिछड़ गईं.’

इसे भी पढ़ें…

‘चांदनी’ का अंतिम सफर : …और लगा कि अभी बोल पड़ेंगी श्रीदेवी

बयान में कहा गया है, ‘पिछले कुछ दिनों में एक बात, जिसने हमें इस मुश्किल हालात से जूझने में मदद की, वह है आप सभी से मिला ढेर सा ढांढस और सहयोग– चाहे देशभर में उनके जानने वाले हों, असंख्य प्रशंसक, दोस्त सा परिवार के सदस्य.’

बयान के अनुसार श्रीदेवी का जितना अपने परिवार से जुड़ाव था, उतना ही वह अपने दर्शकों से जुड़ी थीं और उन्होंने जो एक विरासत छोड़ी वह अनोखी है. बयान में कहा गया है, ‘‘मीडिया के सदस्यों के लिए हम आह्वान करते हैं कि वे परिवार की निजता का सम्मान करें, हमें दुख मनाने दें.

इसे भी पढ़ें…

जानें, अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गईं श्रीदेवी…?

श्रीदेवी ने मर्यादा के साथ जीवन जीया और हम प्रार्थना करते हैं कि उन्हें वही सम्मान दें.’ बयान के अनुसार श्रीदेवी को जो ढेर सारा प्यार मिला, वह एक ऐसी स्मृति है जिसके बारे में परिवार चाहेगा कि उनकी बेटियां खुशी और जाह्नवी आगे ले जाएं. उनकी बेटियों को उनसे या उनसे भी अधिक प्यार दें ताकि वे अपने दिल में भरे दर्द के गुबार को हलका कर सकें और अपना जीवन जी सकें.

इसे भी पढ़ें…

तो इसलिए सलमान खान ने श्रीदेवी के निधन को लेकर नहीं किया कोई ट्वीट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें