28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुबई पुलिस ने श्रीदेवी की मौत का केस किया क्लोज

दुबई/ मुंबई : दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की अचानक मौत पर अटकलों को विराम देते हुए दुबई लोक अभियोजक कार्यालय ने मंगलवार को कहा कि उनकी मौत बेहोश होने के बाद दुर्घटनावश डूबने से हुई. कार्यालय ने विस्तृत जांच के बाद उनके पार्थिव शरीर को परिवार को ‘‘सौंप दिया.” श्रीदेवी के पति और फिल्मनिर्माता बोनी कपूर […]

दुबई/ मुंबई : दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी की अचानक मौत पर अटकलों को विराम देते हुए दुबई लोक अभियोजक कार्यालय ने मंगलवार को कहा कि उनकी मौत बेहोश होने के बाद दुर्घटनावश डूबने से हुई. कार्यालय ने विस्तृत जांच के बाद उनके पार्थिव शरीर को परिवार को ‘‘सौंप दिया.” श्रीदेवी के पति और फिल्मनिर्माता बोनी कपूर और सौतेले बेटे अर्जुन कपूर सहित परिजन उनके पार्थिव शरीर को शवगृह से ले जाकर लेप लगवाने के बाद इसे लेकर एक निजी विमान में मुंबई पहुंचे.

यह विमान श्रीदेवी की मौत के एक दिन बाद रविवार से दुबई हवाई अड्डे पर खड़ा था. उद्योगपति अनिल अंबानी का मालिकाना यह विमान शाम करीब सात बजे दुबई से रवाना हुआ और रात साढे नौ बजे के करीब मुंबई पहुंचा. अंतिम संस्कार बुधवार अपराह्न साढे तीन बजे होगा. श्रीदेवी के परिवार में पति बोनी के अलावा दो बेटियां जाह्नवी और खुशी हैं.

परिवार ने एक बयान जारी करके कहा, ‘‘खुशी, जाह्नवी, बोनी कपूर, पूरे कपूर एवं अयप्पन परिवारों की तरफ से, मीडिया को आपकी निरंतर संवेदनशीलता तथा इस भावुक क्षण में सहयोग के लिए धन्यवाद.” श्रीदेवी (54) परिवार की एक शादी के सिलसिले में दुबई में थीं. बीते शनिवार को उनकी मौत से उनके प्रशंसकों में शोक की लहर थी. पहले खबर आयी थी कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई. हालांकि बाद में यह सामने आया कि उनकी मौत जुमेराह एमीरेट्स टावर्स होटल के कमरे में बाथरूम में डूबने से हुई.

अटकलों के बीच, दुबई सरकार के मीडिया कार्यालय ने कई ट्वीट करके कहा कि मामला अब बंद हो चुका है. कार्यालय ने कहा, ‘‘दुबई लोक अभियोजन ने भारतीय अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत की परिस्थितियों की विस्तृत जांच पूरी होने के बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके परिवार को सौंपने की मंजूरी दी.” इसमें कहा गया, ‘‘दुबई लोक अभियोजन का कहना है कि इस तरह के मामलों में जिन नियमित प्रकियाओं का पालन किया जाता है, उन्हें पूरा कर लिया गया है. फारेंसिक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय अभिनेत्री की मौत बेहोश होने के बाद दुर्घटनावश डूबने के कारण हुई. मामले को अब बंद कर दिया गया है.”

विभाग ने हालांकि यह नहीं बताया कि वह बेहोश क्यों हुईं. परिवार द्वारा जारी बयान में कहा गया कि श्रीदेवी के घर के पास लोखंडवाला में सेलीब्रेशन स्पोटर्स क्लब में सुबह साढे नौ बजे से दोपहर साढे बारह बजे तक उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा जिसके बाद इसे अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जाएगा. परिवार ने कहा कि मीडिया भी अंतिम दर्शन में शामिल हो सकता है ‘‘बशर्ते कैमरा, रिकार्डिंग उपकरण आदि स्थल से बाहर छोड़े जाएं.” इसमें कहा गया, ‘‘अंतिम यात्रा सेलीब्रेशन स्पोटर्स क्लब से दोपहर दो बजे विले पार्ले के सेवा समाज श्मशान घाट के लिए रवाना होगी.”

‘खलीज टाइम्स’ ने खबर दी कि श्रीदेवी परिवार की एक शादी के सिलसिले में दुबई में थीं और समारोहों के बाद भी वहीं रूकी थीं. उनके पति उनकी छोटी बेटी खुशी के साथ वापस मुंबई लौट आये थे लेकिन अभिनेत्री को आश्चर्यचकित करने के लिए दुबई वापस लौट गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें