22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिस गाने से फेमस हुई प्रिया प्रकाश, उसे लिखने वाला चलाता है दुकान, जानें ये बातें भी…

आंख मारकर सबको दीवाना बनाने वाली प्रिया प्रकाश वारियर जिस गाने की वजह से फेमस हुई हैं, उस गीत को लिखनेवाला कोई गीतकार नहीं बल्कि एक दुकानदार हैं. रातोंरात प्रिया जिस गाने की वजह से इंटरनेट की नयी सेंसेशन बन गई उसे लिखने वाले का नाम पीएमए जब्‍बार है, जो दुबई में किराने की दुकान […]

आंख मारकर सबको दीवाना बनाने वाली प्रिया प्रकाश वारियर जिस गाने की वजह से फेमस हुई हैं, उस गीत को लिखनेवाला कोई गीतकार नहीं बल्कि एक दुकानदार हैं. रातोंरात प्रिया जिस गाने की वजह से इंटरनेट की नयी सेंसेशन बन गई उसे लिखने वाले का नाम पीएमए जब्‍बार है, जो दुबई में किराने की दुकान चलाते हैं. जब्‍बार ने यह गीत साल 1978 में लिखा था तब उनकी उम्र लगभग 20 साल थी. जब्‍बार उस वक्‍त मदरसे में पढ़ाया करते थे.

प्रिया प्रकाश के वायरल हो रहे इस गाने को एक वर्जन उस वक्‍त थालास्‍सेरी कयमीर रुीक ने रेडियो और दूरदर्शन पर भी गाया था. बता दें कि 20 सालों से अलग-अलग देशों में काम करनेवाले जब्‍बार अबतक 100 से ज्‍यादा गाने लिख चुके हैं. फिलहाल वे दुबई में काम कर रहे हैं. पॉपुलर हो रहे इस गाने को लेकर जब्‍बार का कहना है कि उन्‍हें खुशी है कि उनका लिखा हुआ गाना फेमस हो रहा है.

जब्‍बार ने यह भी कहा कि उन्‍हें इसका म्‍यूजिक भी पसंद आ रहा है. एक इंटरव्यू में जब्‍बार ने कहा, मैं जानता हूं कि इस गाने को लेकर विवाद हो रहा है. लेकिन इस बारे में सोचने की जरूरत नहीं है. जब भी कोई नया गाना या फिल्‍म आती है तो लोगों के उसके बारे में अलग-अलग विचार होते हैं, इसपर ज्‍यादा ध्‍यान देने की जरूरत नहीं है.’ सोशल मीडिया पर प्रिया प्रकाश के इस वीडियो का जादू बरकरार है.

बता दें कि प्रिया केरल के त्रिशूर की रहने वाली हैं. वे बीकॉम की पढ़ाई कर रही हैं. उनकी डेब्यू फिल्म ‘ओरू अदार लव’ के गाने ‘मानिक्य मलाराया पूवी..’ की एक वीडियो क्लिप ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया. उनके वीडियो और फोटोज़ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें