हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी ने बॉलीवुड में इंट्री कर ली है. बिग बॉस 11 सुर्खियों बटोरी चुकीं सपना चौधरी का बतौर डांसर बॉलीवुड डेब्यू सॉन्ग रिलीज हो गया है. राजकुमार राव की आनेवाली फिल्म वीरे की वेडिंग में सपना चौधरी ‘हट जा ताऊ’ गाने पर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं. हरियाणवी पृष्ठभूमि के लोगों में ये गाना सिग्नेचर टोन की तरह इस्तेमाल किया जाता है. इस गाने को बॉलीवुड अंदाज में इस गाने में यूज किया गया है.
इस गाने की शुरुआत से ही आपकी आंखें सपना चौधरी को ढूंढती रहती है, लेकिन एक मिनट बाद ही उनकी इंट्री होती है और वे ठुमके लगाती नजर आती हैं. हालांकि सपना चौधरी का वो जादू इस गाने में नजर नहीं आ रहा है अमूमन जैसा उनकी स्टेज परफॉरमेंस में देखा जाता है. उनका लुक भी बदला-बदला लग रहा है.
इस गाने को सुनिधि चौहान ने गाया है. फिल्म में पुलकित सम्राट, जिमी शेरगिल, कृति खरबंदा, युविका चौधरी और सतीश कौशिक नजर आयेंगे. जिमी एकबार फिर अपने कॉमिक अंदाज से दर्शकों को हंसाते नजर आयेंगे. फिल्म होली के मौके पर 2 मार्च को रिलीज होगी. ‘वीरे की वेडिंग’ बॉक्स ऑफिस पर अनुष्का शर्मा की हॉरर फिल्म परी से भिड़ेगी.