बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की पैंट अचानक गायब हो गयी. दरअसल, यह बात फिल्म हैप्पी न्यू इयर की शूटिंग के दौरान की है. नतीजा यह हुआ कि शूटिंग कुछ घंटों के लिए रूक गयी.दरअसल, एसआरके को एक सीन के दौरान एक खास पैंट पहननी थी.
टीम ने जो पैंट मंगाई थी, वह अचानक गायब हो गयी. कई बार खोजने के बाद भी जब पैंट नहीं मिली, तो यूनिट के सभी लोग बेहद परेशान हो गये. किसी की समझ में नहीं आया कि आखिर पैंट गयी तो गयी कहां.
प्रॉब्लम यह कि पैंट एक ही मंगायी गई थी, तो ऑप्शन भी कुछ बचा नहीं था. शूटिंग घंटों रूकी रही, क्योंकि उनके को स्टार अभिषेक बच्चन की पैंट भी उन पर फिट नहीं आ पायी. फिर नयी पैंट मंगायी गयी, तब जाकर शूटिंग शुरू हो पाई.