बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला की आनेवाली फिल्म ‘हेट स्टोरी 4’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में विवान भटेना और करण वाही भी लीड रोल में नजर आनेवाले हैं. ट्रेलर से साफ पता चलता है कि फिल्म ‘हेट स्टोरी’ की पिछली तीनों सीरीज से ज्यादा बोल्ड लग रही है. विशाल पांड्या की की ‘हेट स्टोरी’ सीरीज अपनी बोल्डरनेस को लेकर जानी जाती है. फिल्म में इंटीमेट सींस की भरमार है. फिल्म के कुछ डायलॉग भी दमदार है. जानें 5 डायलॉग्स…
* कहानी बिल्कुल जिंदगी की तरह होती है, शुरू होती है आखिर में खत्म होने के लिए, और दोनों के अंत का फैसला शुरुआत में ही तय होता है.
* जब कोई चीज इतनी प्राइसलेस हो, तो उसे महफूज़ और करीब दोनों रखा जाता है.
* चोर और आशिक में एक फर्क होता है, चोर चुराई हुई चीज़ वापस नहीं लौटाता, और आशिक चुराये हुए दिल के बदले अपना दिल छोड़ जाता है.
* द्रौपदी के पांच पांडव थे, यहां तो सिर्फ दो ही है.
* लाशें रिश्वत नहीं लेती, क्योंकि कफन की जेब नहीं होती.