मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान अपनी आगामी फिल्म ‘हमशक्ल’ से गुजराती युवक का किरदार निभाने वाले हैं. इसका निर्देशन साजिद खान कर रहे हैं. इस फिल्म में सैफ का ट्रिपल रोल है, जिसमें से एक किरदार गुजराती युवक का है. इससे पहले भी सैफ ‘कल हो ना हो’ में गुजराती युवक की भूमिका निभा चुके हैं.
सैफ अली खान अभिनीत ‘हमशक्ल्स’ फिल्म का ट्रेलर बुधवार को यूट्यूब पर दुनियाभर में लॉन्च हो जाएगा. सूत्रों ने बताया कि ट्रेलर दर्शकों को हंसा-हंसाकर उनकी कुर्सियों से गिरा देगा.खबर है कि ‘हमशक्ल’ में सैफ गुजराती बोलते नजर आएंगे. सूत्रों के हवाले से खबर है कि छोटे नवाब गुजराती सीखने के लिए कड़ी मेहनत की है. फिल्म के सेट पर भी सैफ गुजराती बोलते हैं.
वासु भगनानी निर्मित और साजिद खान निर्देशित ‘हमशक्ल’ में सैफ के अलावा रितेश देशमुख, राम कपूर, विपाशा बसु, तमन्ना भाटिया, इशा गुप्ता की भी मुख्य भूमिकाएं है. यह फिल्म 20 जून को रिलीज होगी.