बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म ‘गोलमाल अगेन’ जल्द ही 200 करोड़ का जादुई आंकड़ा पार सकती है. पूरी उम्मीद है कि इस वीकेंड पर संभवत: अजय देवगन का इंतजार खत्म हो जायेगा. ‘गोलमाल अगेन’ अपने चौथे हफ्ते में इंट्री कर चुकी है और शुक्रवार (10 नवंबर) को फिल्म ने 62 लाख की कमाई के साथ 198.58 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. ऐसे में फिल्म को 200 करोड़ के आंकड़े का छूने के लिए महज 1.42 करोड़ की दरकार है.
माना जा रहा है फिल्म शनिवार और रविवार को इस आंकड़े को पार कर जायेगी. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर जानकारी दी है. ‘गोलमाल अगेन’ दिवाली के मौके पर 20 अक्टूबर को रिलीज़ हुई थी. फिल्म ने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ से अधिक की ओपनिंग की थी.
यह फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि ‘गोलमाल अगेन’ इस साल अजय की दूसरी रिलीज़ फ़िल्म है और 200 करोड़ क्लब में पहुंचने वाली पहली होगी. इससे पहले अजय देवगन की फिल्म ‘बादशाहो’ रिलीज हुई थी. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा अरशद वारसी, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, कुणाल खेमू, परिणीति चोपड़ा और तब्बू मुख्य भूमिका में हैं. वहीं प्रकाश राज और नील नितिन मुकेश ने निगेटिव किरदार की जिम्मेदारी संभाली है.
बता दें कि ‘गोलमाल अगेन’ इस साल की सबसे कामयाब हिंदी फ़िल्म बन चुकी है. परिणीति चोपड़ा के लिए यह फिल्म बेहद खास होनेवाली है क्योंकि यह उनकी पहली फिल्म हैं जो 200 करोड़ रुपये क्लब में शामिल होगी. रोहित शेट्टी के करियर की ये दूसरी 200 करोड़ की फ़िल्म होगी. इससे पहले उनकी फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ ने 226 करोड़ रुपये की कमाई की थी.