कई फैंस अपने फेवरेट एक्टर्स के लिए क्रेजी होते है और कई बार वे कुछ ऐसा कर बैठते हैं जो सितारों के लिए परेशानी का कारण बन जाता है. बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है. खबरें है कि वरुण ने एक अज्ञात चाहनेवाले के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वो फैन उन्हें बार-बार फोन कर परेशान कर रहा था और आत्महत्या करने की धमकी दे रहा था.
हाल ही में हुई छानबीन में पता चला है कि कुछ दिनों से वरुण को लगातार किसी महिला के मैसेज आ रहे थे. शुरुआत में तो वरुण ने उन्हें एक सामान्य फैन समझकर इग्नोर कर दिया, लेकिन फिर हद से ज्यादा मैसेजेस आने लगे. इसके बाद वरुण ने उस नंबर को ब्लॉक कर दिया.
लेकिन ये मामला यहीं नहीं रुका और एक दिन उन्हें किसी अज्ञात नंबर से एक फोन कॉल आया. फोन करनेवाले आदमी ने कहा कि वे उस महिला के मैसेज का जवाब नहीं दे रहे हैं इसलिए वे खुदकुशी करने जा रही हैं. इसके बाद तुरंत वरुण ने अपने वकील से बात की और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जल्द इस नंबरवाले को ढूंढने का दावा किया है.
वरुण के प्रोफेशनल लाईफ की बात करें तो उन्होंने ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. इसके बाद वरुण लगातार एक के बाद एक हिट फिल्में दे रहे हैं. इसी साल आई उनकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है.
वरुण जल्द ही शूजित सरकार की आगामी फिल्म ‘अक्टूबर’ में नजर आनेवाले हैं. शूजित अपनी फिल्मों में नये टैलेंट को जगह देने के लिए जाने जाते हैं, ऐसे में इस फिल्म में बनिता संधू नजर आनेवाली हैं. बनिता यूनाईटेड किंगडम के वेल्स की रहनेवाली हैं. ‘अक्टूबर’ 1 जून 2018 को नजर आनेवाली हैं.