मुंबई : फिल्म विक्की डोनर से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने में कामयाब अभिनेता आयुष्मान खुराना कॉमेडियन मनीष पॉल के साथ नजर आने वाले हैं. बॉलीवुड के यह नवोदित अभिनेता अब काफमेडियन मनीष पॉल के साथ फिल्म बनाने वाले हैं. हालांकि खबर अभी पक्की नहीं है.
चर्चा है कि बॉलीवुड के स्थापित कलाकार अक्षय कुमार अपने होम प्रोडक्शन के बैनर तले ‘मुबारकन’ नामक एक फिल्म बनाने जा रहे हैं. अक्षय यह फिल्म अश्विनी यार्डी के साथ मिलकर संयुक्तरूप से बनाएंगे. चर्चा है कि इस फिल्म के लिए आयुष्मान खुराना और मनीष पॉल का चयन कर लिया गया है.