मुंबई : मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और उनके टीवी शो ‘सत्यमेव जयते’ के खिलाफ सोशल मीडिया पर कथित तौर पर पोस्ट किए गए एक अपमानजनक संदेश को लेकर मर्चेंट नेवी के एक सेवानिवृत अधिकारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान 58 वर्षीय अजित वडाकायली के रुप में की गई है जिसे बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया. वह मर्चेंट नेवी का एक सेवानिवृत कैप्टन है.
उनके मुताबिक अभिनेता ने शिकायत की थी कि इलेक्ट्रानिक मीडिया में झूठे संदेश प्रसारित किए जा रहे हैं जिनमें दावा किया गया है कि उनके टीवी शो में मांगा गया चंदा किसी धर्म के लिए काम करने वाले एक ट्रस्ट को जा रहा है. अपराध शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि अजित को गिरफ्तार कर लिया गया पर उसे फौरन जमानत मिल गई. आज हमने अदालत में उसके खिलाफ एक आरोपपत्र दाखिल किया.