मुंबई:भारत विविधताओं का देश है. यहां का रहन-सहन खान-पान पोशाक हर राज्य में लगभग अलग अलग देखने को मिलते हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ को दुल्हन का लखनवी अंदाज काफी पसंद है.
हाल ही में एक विज्ञापन फिल्म के लिए कैटरीना कैफ ने चार अलग-अलग प्रांतों की दुल्हनों का रूप लिया, जिनमें लखनवी दुल्हन के अतिरिक्त उन्होंने परम्परागत उत्तर भारतीय, दक्षिण भारतीय और गुजराती परिधान पहने. ये चारों परिधान डिज़ाइनर अनाएता श्रॉफ अदजानिया ने तैयार किए…
कैटरीना कैफ ने कहा, "मैं अपने सभी रूपों से बेहद खुश हूं, क्योंकि प्रत्येक रूप परम्परागत होते हुए भी आधुनिकता का पुट लिए हुए है… वैसे, मेरी निजी पसंद पूछेंगे तो मैं लखनवी लिबास का नाम लूंगी, क्योंकि वह बहुत शानदार और बहुत ग्लैमरस तो लगता ही है, मेरे स्टाइल को भी सूट करता है…"