मुंबई : ‘2 स्टेट्स’ के अर्जुन कपूर सहित कई सह-कलाकारों के साथ नाम जुडने के बाद अभिनेत्री आलिया भट ने स्पष्ट किया है कि वह सिंगल हैं. 21 वर्षीय आलिया का नाम उनकी पहली फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के सह-कलाकार वरुण धवन के साथ भी जोडा गया था.
नवोदित आलिया का कहना है कि उन्हें अभी तक ऐसा व्यक्ति नहीं मिला जिससे वह प्रेम कर सकें. आलिया ने कहा कि मेरे साथी को वफादार और ईमानदार होना चाहिए. एक ऐसे परिवार से होना चाहिए जहां सभी लोगों की सोच मजबूत हो, ऐसा साथी नहीं चाहिए जो मुझे पीछे धकेले. आलिया जल्दी ही अर्जुन कपूर के साथ ‘2 स्टेट्स’ और वरुण धवन के साथ ‘हम्टी शर्मा की दुल्हनियां’ में नजर आने वाली हैं.