नयी दिल्ली: अभिनेत्री लीजा हेडन इनदिनों अपना मदरहुड इंज्वॉय कर रही हैं. कंगना रनौत की फिल्म ‘क्वीन’ से लोकप्रिय हुई अभिनेत्री ने अपने बच्चे के साथ ब्रेस्टफीडिंग वीक मना रही है. उन्होंने बेबी बंप के साथ भी अपनी कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थी. मई में अपने बेटे जैक को जन्म देने के बाद से लीजा लगातार अपने बेटे से जुड़े खूबसूरत पलों को सोशल मीडिया पर शेयर करती नजर आई हैं. हाल ही में लीजा ने अपने बेटे के साथ बेड पर सोते हुए और स्तनपान करवाते हुए फोटो शेयर की है. इसके साथ उन्होंने एक बेहद शानदार कैप्शन भी लिखा है और जिन फीमेल्स को इस बात का डर होता है कि बेबी के जन्म के बाद उनका फिगर खराब हो जायेगा, उन्हें भी एक संदेश दिया है.
उन्होंने बेटे को स्तनपान कराते हुए तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,’ मुझसे बहुत सारी पोस्ट्स में ये पूछा गया कि बच्चे के जन्म होने के बाद मेरी जिंदगी में क्या बदलाव आये हैं. खासतौर पर वजन और फिटनेस को लेकर. इस ब्रेस्टफीडिंग वीक में मैं उसे कुछ क्रेडिट देना चाहूंबी जो इसका असली हकदार है. बच्चे के जन्म के बाद स्तनपान ने मुझे वापस शेप में आने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. स्तनपान करवाना काफी चुनौतीपूर्ण और समय लेनेवाला है (रोजाना कई घंटे बच्चे को दूध पिलाने के लिए उकसाने में व्यतीत हो जाता है) लेकिन यह अपने बच्चे के साथ कनेक्ट होने का एक बहुत ही खूबसूरत जरिया है साथ ही आपके बच्चे को पोषण भी मिलता है. मेरे ब्लॉग mycityforkids.com पर स्तनपान के बारे में और विस्तार से पढ़िए. हैप्पी ब्रेस्टफीडिंग वीक.’
इस तस्वीर के साथ लीजा उन सेलीब्रिटीज में शामिल हो गई हैं जिन्होंने ब्रेस्टफीडिंग वीक मनाया है. गौरतलब है कि इस साल 25वां ब्रेस्टफीडिंग वीक मनाया जा रहा है. इससे पहले लारा दत्ता, रवीना टंडन और ट्विंकल खन्ना जैसे कई अभिनेत्रियां ब्रेस्टफीडिंग का समर्थन कर चुकी है.
गौरतलब है कि ‘शैकिन्स’ और ‘ए दिल है मुश्किल’ जैसी फिल्मों में अपने छोटे-छोटे किरदारों से बालीवुड में पहचान बनाने वाली लीजा हेडन ने पिछले साल अक्तूबर में डिनो लालवानी से शादी की थी. डीनो पाकिस्तानी मूल के ब्रितानी उद्योगपति गुल्लू लालवानी के बेटे हैं. लीजा पिछले साल अक्टूबर में पहली बार डीनो के साथ सार्वजनिक तौर पर नजर आई थी. 41 वर्षीय डीनो यूके बेस्ड बिजनेसमैन हैं. पिछले साल जब दोनों ग्रीस से छुट्टियां मना कर लौटे रहे थे, दोनों एयरपोर्ट पर स्पॉट किये गये थे जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया खूब वायरल हुई थी.