मुंबई: गुर्दे संबंधी बीमारी के इलाज के लिए यहां एक अस्पताल में भर्ती गुजरे जमाने के मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार की हालत स्थिर है और उन पर इलाज का सकारात्मक असर हो रहा है. लीलावती अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज यह जानकारी दी. 94 साल के अभिनेता को शरीर में पानी की कमी और मूत्र नली में संक्रमण की शिकायत के बाद बुधवार सुबह उपनगरीय बांद्रा इलाके स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों का कहना है कि दिलीप के गुर्दे सही से काम नहीं कर रहे हैं.
लीलावती अस्पताल के उपाध्यक्ष अजय कुमार पांडे ने कहा, ‘उनकी हालत इस समय स्थिर है. दवाओं की मदद से उन्होंने मूत्रत्याग किया. उनके शरीर में क्रीएटिनिन और पोटैशियम का स्तर बढ गया है. वह सचेत हैं. उन पर इलाज का सही असर हो रहा है. हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ नितिन गोखले और गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ अरुण शाह उनका इलाज कर रहे हैं.’ इससे पहले उनकी पत्नी एवं अदाकारा सायरा बानो ने कहा था, ‘हमें प्रार्थना करनी होगी कि वह जल्द स्वस्थ्य हों. इंशाअल्लाह, वह स्वस्थ्य होंगे. डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं. ‘
दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को बुधवार को लीलावती अस्पताल के जनरल वार्ड में भर्ती कराया गया था. उस समय उन्हें डिहाइड्रेशन व किडनी से जुड़ी समस्याएं बतायी गयी थीं. शुक्रवार को उन्हें आइसीयू में भर्ती कराया गया है, ताकि नसों के माध्यम से उनका मेडिकेशन किया जा सके. पीटीआइ ने अस्पताल सूत्रों के हवाले से खबर दी थी कि उनकी किडनी ठीक से काम नहीं कर रही है.
हॉस्पिटल के सीइओ डॉ रविशंकर ने कहा था कि वे दिल्ली से भी डॉक्टरों व मेडिकल सुपरीटेंडेंट के माध्यम से दिलीप कुमार के स्वास्थ्य पर पर नजर रखे हुए हैं. उन्होंने कहा है कि उनके शरीर का डिहाइड्रेशन ही परेशानी का एकमात्र बड़ा कारण है. क्योंकि, डिहाइड्रेशन किडनी व शरीर के अन्य दूसरे अंगों पर असर करता है. इसके अलावा उन्हें कोई बड़ी परेशानी नहीं है. दिलीप कुमार को बुधवार को लीलावती अस्पताल के जनरल वार्ड में भर्ती कराया गया था. उस समय उन्हें डिहाइड्रेशन व किडनी से जुड़ी समस्याएं बतायी गयी थीं.