लंदन : रीयलिटी टीवी स्टार किम करदाशियां और उनके रैपर मंगेतर कान्ये वेस्ट अपनी शादी के बाद दूसरा बच्चा चाहते हैं. कांटैक्ट म्यूजिक के अनुसार किम (33) और कान्ये (36) अपनी नौ महीने की बेटी नॉर्थ के लिए कोई बहन या भाई चाहते हैं.
यह प्रेमी युगल आगामी वसंत में शादी के बंधन में बंधेगा. एक सूत्र ने कहा कि किम का मानना है कि नॉर्थ और उसके भाई या बहन की उम्र में ज्यादा अंतर नहीं होना चाहिए.