मुंबई: निर्देशक विकास बहल नयी फिल्म शानदार में अभिनेता शाहिद कपूर और आलिया भट्ट रोमांस करते नजर आयेंगे. खबर है कि विकास बहल अपनी इस फिल्म पर काम शुरू करना चाहते हैं.
चर्चा है कि विकास बहल ने अपनी नई फिल्म के लिए शाहिद कपूर और आलिया भट्ट को साइन कर लिया है. हाईवे में आलिया भट्ट के अभिनय से प्रभावित होकर विकास बहल ने उन्हें शानदार में काम करने का अवसर दिया है. शाहिद कपूर इन दिनों विशाल भारद्वाज की फिल्म (हैदर) में काम कर रहे हैं.
हैदर के बाद शाहिद कपूर और आलिया, विकास बहल के निर्देशन में बनने वाली फिल्म शानदार में काम कर सकते हैं. हालांकि इस बात की अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है.