मुंबई:सैफ अली खान और महानायक अमिताभ बच्चन पर्दे पर एक साथ नजर आने वाले हैं. बताया जा रहा है कि बालीवुड की मशहूर निर्देशक जोड़ी अब्बास- मुस्तान अमिताभ बच्चन और सैफ अली खान को लेकर एक फिल्म बनाने जा रहे है. देखना है कि दोनों की जोड़ी दर्शकों को कितना लुभा पाती है. दोनों अपने अभिनय के लिए जाने जाते हैं.दोनों पहले फिल्म आरक्षण में एक साथ नजर आ चुके हैं.
खबर है कि यह फिल्म एक मर्डर मिस्ट्री है जो एक मशहूर उपन्यास ‘द कांउट आफ मोटे क्रिस्टो’ पर आधारित है. इस फिल्म में अमिताभ और सैफ के अलावा एक अन्य अभिनेता और दो अभिनेत्रियों का चयन किया जाएगा. अमिताभ और सैफ इसके पहले विधू विनोद चोपड़ा की फिल्म ‘एकलव्य’ में एक साथ काम कर चुके हैं. चर्चा है कि फिल्म की शूटिंग अक्टूबर में शुरू होगी और 2015 में फिल्म रिलीज की जाएगी.