मुंबई : सुपरस्टार शाहरूख खान की फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के वितरण का काम यशराज फिल्मस करेगी. इसकी घोषणा शाहरूख खान की होम प्रोडक्शन कंपनी रेड चिली इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने की. दिवाली पर प्रदर्शित होनी वाली ‘हैप्पी न्यू ईयर’ फिल्म का वितरण यशराज फिल्म पूरे विश्व भर में करेगी.
इस फिल्म का निर्देशन फराह खान ने किया है और इसका निर्माण रेड चिली इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने किया है. फिल्म में दीपिका पादुकोण, शाहरूख, अभिषेक बच्चन, बोमन ईरानी, सोनू सूद और विवान शाह मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का संगीत विशाल और शेखर ने दिया है.