32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss OTT: क्या जिया शंकर ने अभिषेक मल्हान को कर दिया प्रपोज, पूछा- हम दोनों के बीच क्या चल….

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 का लेटेस्ट एपिसोड दर्शकों के लिए काफी मजेदार होने वाला है. अपकमिंग एपिसोड में हम देखते हैं कि जिया शंकर अभिषेक से उन संग रिश्ते के बारे में पूछती है. जिसका जवाब पाकर एक्ट्रेस शर्मा से लाल हो जाती है.

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के प्रतियोगी बिना किसी फिल्टर के अपना असली व्यक्तित्व दिखा रहे हैं और दर्शकों का दिल जीतने में सफल हो रहे हैं. हर दिन शो में कई ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिलते है. जहां बीते दिनों एल्विश यादव और अभिनव सचदेव के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली. वहीं लेटेस्ट एपिसोड में कई दिलचस्प पल भी देखने को मिले, जो वास्तव में बिग बॉस के फैंस के लिए काफी एंटरटेनिंग था. दरअसल कई यूजर्स और घरवालों को भी ऐसा लग रहा है कि फुकरा इंसान और जिया शंकर के बीच कुछ चल रहा है. अब जिया ने अभिषेक से पूछा कि दोनों के बीच क्या रिश्ता है.

क्या रिश्ता है जिया शंकर और अभिषेक मल्हान का

दरअसल जिया शंकर और अभिषेक मल्हान बेड पर लेटे हुए थे. इसी बीच दोनों में जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिलती है. स्टार्स किसी टॉपिक पर एक दूसरे से बात करते हैं, जिसके बाद जिया पूछती है कि घर का हर इंसान उनका कौन लगता है. जिसपर अभिषेक सभी को दोस्त कहते हैं. और जब जिया बेबिका ध्रुवे की तरफ ईशारे करती हैं, तो अभिषेक उन्हें दुश्मन बोलते हैं. इसके बाद एक्ट्रेस बोलती है कि मैं कौन हूं तुम्हारी, हमारा रिश्ता किया है. इसपर अभिषेक कहते हैं हमदोनों गुरु और शिष्य हैं. मैं तुझे कुछ-कुछ सिखाता हूं और तू इसे फॉलो करती हूं. फिर जिया कहती हैं कि नहीं मैं तुम्हारी दोस्त हूं.

राशन टास्क में मचा बवाल

बिग बॉस ओटीटी के हाउस में बीबी टूर एंड ट्रैवल्स नाम से एक टास्क शुरू हुआ, जिसमें विशेष मेहमान बिग बॉस के घर में प्रवेश करेंगे और घरवालों को निर्देश दिया गया कि वे मेहमानों को पूरी तरह से नज़रअंदाज करें और ऐसा न करने पर उनके साप्ताहिक राशन पर इसका असर पड़ेगा. घर में प्रवेश करने वाले 5 मेहमान थे, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर दीपराज जाधव, लेखिका मिस मालिनी, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर स्नेहिल मेहरा, आरजे मलिश्का और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर डैनी पंडित. ये मेहमान एक्टिविटी करने के लिए एक-एक करके अंदर आए और बिग बॉस के जाने के लिए कहने के बाद चले गए. प्रतियोगियों का ध्यान भटकाने की कोशिशों के बावजूद, घरवाले टास्क पर केंद्रित रहे. जिसके बाद बिग बॉस ने कहा कि उन्होंने अच्छा किया और उन्हें पूरा राशन मिलेगा.

Also Read: Bigg Boss OTT 2: यूट्यूबर दोस्त एल्विश यादव का मजाक उड़ाने पर अभिषेक मल्हान हुए ट्रोल, यूजर्स बोले- कुछ तो…

अभिषेक संग लड़ाई के बाद मनीषा रानी हुई इमोशनल

अपने करीबी दोस्त अभिषेक मल्हान से हुई छोटी सी बहस के बाद मनीषा रानी इमोशनल हो गईं. कप्तानी कार्य के दौरान असहमति तब पैदा हुई जब मनीषा और अविनाश के बीच बहस हो गई. इसकी शुरुआत तब हुई, जब मनीषा ने अविनाश का बिस्तर बनाने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने यह कहते हुए विरोध किया कि उन्हें पसंद नहीं है कि कोई उनकी रजाई को छूए. मनीषा ने जोर देकर कहा कि वह इसे छूने का अधिकार रखती है क्योंकि यह एल्विश का बिस्तर भी था. मनीषा ने यह भी बताया कि छत की सफाई नहीं की गई है. अविनाश ने जवाब में उन पर टॉर्चर करने का आरोप लगाया. इसे दोबारा साफ करने से इनकार कर दिया. अभिषेक मल्हान ने मनीषा का समर्थन किया और अविनाश के साथ तीखी बहस की. हालांकि, बाद में अभिषेक ने मनीषा को सलाह दी कि अगर वह चाहती है कि उनकी बात सुनी जाए तो वह अपने घर वालों से शांति से बात करें. मनीषा चली गई और अभिषेक से कहा कि वह सही थी, जिससे अभिषेक चिढ़ गया. आखिरकार मनीषा टूट गईं और रोने लगी, जिसके बाद फुकरा इंसान ने उन्हें मनाया.

जिया शंकर की उम्र जान जद हदीद हुए शॉक्ड

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के 28वें एपिसोड में जिया शंकर और पूजा भट्ट के बीच तीखी बहस छिड़ गई, जिसने पूरे घर का ध्यान खींचा. झगड़ा इस हद तक बढ़ गई कि पूजा जिया को अपशब्द कहने लगी. इसी बीच पूजा फलक नाज़, अविनाश सचदेव और जद हदीद के साथ बातचीत करती दिखी. उनकी चर्चा के दौरान, जद हदीद जिया शंकर की वास्तविक उम्र जानकर शॉक्ड रह गए. फलक और अविनाश ने जद को बताया कि जिया लगभग 29-30 साल की है, जिससे जद हैरान रह गया. जद ने तब खुलासा किया कि उन्होंने जिया को 21-22 साल का मान लिया था उन्होंने खुद को 38 साल का मानते हुए उनके साथ एक बच्चे की तरह व्यवहार किया था. पूजा ने टिप्पणी की है कि जिया की रणनीति यह थी कि हर कोई उनके साथ एक बच्चे की तरह व्यवहार करे और कहा कि यह उसके गेमप्ले का हिस्सा था.

Also Read: Horror Movies: बारिश की वजह नहीं जा पा रहे हैं बाहर… तो OTT पर देख डाले ये 7 हॉरर फिल्में, कांप जाएगी रूह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें