10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss फेम एक्ट्रेस यशिका आनंद कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल, दोस्त की मौत

Yashika Aannand accident : तमिल फिल्म एक्ट्रेस याशिका आनंद (Yashika Aannand) के फैंस के लिए बुरी खबर हैं. बिग बॉस फेम याशिका एक सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गई. जबकि इस हादसे में उनकी एक दोस्त की मौत हो गई. इसके अलावा एक्ट्रेस समेत तीन अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए है.

Yashika Aannand accident : तमिल फिल्म एक्ट्रेस याशिका आनंद (Yashika Aannand) के फैंस के लिए बुरी खबर हैं. बिग बॉस फेम याशिका एक सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गई. जबकि इस हादसे में उनकी एक दोस्त की मौत हो गई. इसके अलावा एक्ट्रेस समेत तीन अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए है. हालांकि इस मामले में पुलिस दुर्घटना किस वजह से हुई, इसकी जांच कर रही है.

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, याशिका आनंद की कार ने सेंटर मीडियन को टक्कर मारी और फिर सड़क किनारे एक गड्ढे में जा गिरी. ये दुर्घटना तमिलनाडु के चेन्नई में हुई. इस दौरान एक्ट्रेस की दोस्त वल्लिचेट्टी भवानी की मौत मौके पर ही हो गई. वहीं, घायल हुए लोगों का इलाज चेन्नई के अस्पताल में किया जा रहा है.

इस मामले में पुलिस जांच कर रही है किस कारण से ये हादसा हुआ. पुलिस इस एंगल की भी जांच कर रही है कि कही कार में सवार सारे लोगों ने शराब तो नहीं पी रखी थी. पुलिस को आशंका है कि शराब के नशे में वाहन चलाना दुर्घटना का कारण हो सकता है.

Also Read: Raj kundra Case Live Update: राज कुंद्रा के ऑफिस में मिली खुफिया अलमारी, गहना वशिष्ठ से आज होगी पूछताछ

वहीं, याशिका के फैंस ये खबर सुनकर शॉक्ड हो गए और उनके जल्द ठीक हो जाने के लिए प्रार्थना कर रहे है. बता दें कि याशिका तमिल फिल्मों में काम करती है. वो अबतक कई फिल्मों में नजर आ चुकी है. इसके अलवा वो कमल हासन द्वारा होस्ट किया जाने वाला बिग बॉस 3 तमिल सीरीज में दिखी थी.

याशिका का जन्म दिल्ली में हुआ और उसके बाद वो चेन्नई में बस गई. याशिका पंजाबी परिवार से आती है. एक्ट्रेस ने 2016 में फिल्म Dhuruvangal Pathinaaru से फिल्मों में इंट्री की थी. याशिका इन फिल्मों Kavalai Vendam, NOTA और Dhuruvangal Pathinaaru में काम कर चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें