ePaper

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 से बाहर हुई अशनूर कौर, घर लौटते ही परिवार ने दिया वार्म वेलकम

30 Nov, 2025 5:08 pm
विज्ञापन
Bigg Boss 19 Ashnoor Kaur Homecoming After Eviction

Bigg Boss 19 Ashnoor Kaur Homecoming After Eviction

Bigg Boss 19: टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 19 की पूर्व कंटेस्टेंट अशनूर कौर अपने घर लौट आई हैं. इंस्टाग्राम पर उन्होंने परिवार के साथ अपने भावनात्मक पल शेयर किए. उनकी वापसी ने फैंस को खुश किया और सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.

विज्ञापन

Bigg Boss 19: टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 19 की पूर्व कंटेस्टेंट अशनूर कौर आखिरकार अपने घर लौट आई हैं. सोशल मीडिया पर उनकी वापसी ने फैन्स और फॉलोअर्स के दिल को छू लिया. बिग बॉस के तनावपूर्ण घर में कई दिनों तक रहने के बाद आशनूर ने परिवार की गर्मजोशी और प्यार भरे माहौल में राहत की सांस ली.

अपने घर लौटते ही अशनूर ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए, जिसमें उनके भावनात्मक पल साफ नजर आए. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “Home sweet home”, जो उनकी खुशी और राहत को बयां करता है. पहली तस्वीर में आशनूर अपने माता-पिता के बीच खड़ी हैं . सामने सजाई गई केक टेबल, जिसमें फेयरी लाइट्स, फूल और “Home Sweet Home” टॉपर था, उनके स्वागत को खास बनाने का संकेत दे रही थी.

बिग बॉस के घर में क्या हुआ

घर में अशनूर बार-बार यह दावा करती रहीं कि उन्होंने पीछे खड़ी तान्या को नहीं देखा. गौरव, शहबाज और तान्या का मानना था कि अशनूर ने टास्क हारने के गुस्से में जानबूझकर लकड़ी की पट्टी से तान्या को मारा. इसी बीच, सलमान खान ने कहा, “अशनूर, किसी पर हाथ उठाना और उसे चोट पहुंचाना बिग बॉस के घर में स्वीकार्य नहीं है. तुम्हारा गुस्सा इस कदर बढ़ गया था कि तुमने लकड़ी की पट्टी को पूरी ताकत से तान्या की ओर घुमाया, और यह बिल्कुल स्पष्ट था कि यह जानबूझकर और क्रोध में किया गया.

यह भी पढ़ें: Pawan Singh Viral Video: मैगी बनाते नजर आए पावर स्टार पवन सिंह, वीडियो वायरल, शेयर की देसी मैगी की रेसिपी

विज्ञापन
Pushpanjali

लेखक के बारे में

By Pushpanjali

मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें