16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 से बाहर हुई अशनूर कौर, घर लौटते ही परिवार ने दिया वार्म वेलकम

Bigg Boss 19: टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 19 की पूर्व कंटेस्टेंट अशनूर कौर अपने घर लौट आई हैं. इंस्टाग्राम पर उन्होंने परिवार के साथ अपने भावनात्मक पल शेयर किए. उनकी वापसी ने फैंस को खुश किया और सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.

Bigg Boss 19: टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 19 की पूर्व कंटेस्टेंट अशनूर कौर आखिरकार अपने घर लौट आई हैं. सोशल मीडिया पर उनकी वापसी ने फैन्स और फॉलोअर्स के दिल को छू लिया. बिग बॉस के तनावपूर्ण घर में कई दिनों तक रहने के बाद आशनूर ने परिवार की गर्मजोशी और प्यार भरे माहौल में राहत की सांस ली.

अपने घर लौटते ही अशनूर ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए, जिसमें उनके भावनात्मक पल साफ नजर आए. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “Home sweet home”, जो उनकी खुशी और राहत को बयां करता है. पहली तस्वीर में आशनूर अपने माता-पिता के बीच खड़ी हैं . सामने सजाई गई केक टेबल, जिसमें फेयरी लाइट्स, फूल और “Home Sweet Home” टॉपर था, उनके स्वागत को खास बनाने का संकेत दे रही थी.

बिग बॉस के घर में क्या हुआ

घर में अशनूर बार-बार यह दावा करती रहीं कि उन्होंने पीछे खड़ी तान्या को नहीं देखा. गौरव, शहबाज और तान्या का मानना था कि अशनूर ने टास्क हारने के गुस्से में जानबूझकर लकड़ी की पट्टी से तान्या को मारा. इसी बीच, सलमान खान ने कहा, “अशनूर, किसी पर हाथ उठाना और उसे चोट पहुंचाना बिग बॉस के घर में स्वीकार्य नहीं है. तुम्हारा गुस्सा इस कदर बढ़ गया था कि तुमने लकड़ी की पट्टी को पूरी ताकत से तान्या की ओर घुमाया, और यह बिल्कुल स्पष्ट था कि यह जानबूझकर और क्रोध में किया गया.

यह भी पढ़ें: Pawan Singh Viral Video: मैगी बनाते नजर आए पावर स्टार पवन सिंह, वीडियो वायरल, शेयर की देसी मैगी की रेसिपी

Pushpanjali
Pushpanjali
🎙️ जर्नलिस्ट | एंटरटेनमेंट बीट स्पेशलिस्ट 🎥 वीडियो इंटरव्यू और शॉर्ट्स क्रिएटर | रीयल-टाइम कंटेंट में माहिर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel