19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement
Live Blog

Bigg Boss 18 Premiere LIVE Updates: घर में इन 18 कंटेस्टेंट की हुई एंट्री, इन्हें मिली जेल की सचा, जानें पल-पल की अपडेट्स

Bigg Boss 18 Premiere LIVE Updates: बिग बॉस 18 का आगाज हो चुका है. सलमान खान ने स्वैग से रियालिटी शो की शुरुआत ही. उनके आईकॉनिक डायलॉग ने फैंस का दिल जीत लिया. अब धीरे-धीरे कंटेस्टेंट्स के नाम से भी पर्दा उठने वाला है. लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए बने रहे प्रभात खबर के साथ...

लाइव अपडेट

बिग बॉस 18 में इन कंटेस्टेंट्स ने ली एंट्री

चाहत पांडे

शहजादा धामी

शिल्पा शिरोडकर

अविनाश मिश्रा

तंजिंदर सिंह बग्गा

श्रुतिका अर्जुन

करणवीर मेहरा

नायरा बनर्जी

रजत दलाल

मुस्कान बामने

अरफीन खान और पत्नी सारा अरफीन खान

ईशा सिंह

चुम दरंग

वकील गुणरत्न सदावर्ते

विवियन डिसेना

हेमा शर्मा

ऐलिस कौशिक

बिग बॉस 18: सलमान खान ने विवियन डीसेना को बुलाया स्टेज पर

विवियन ने बिग बॉस 18 के घर में धमाकेदार एंट्री ली. उन्होंने बताया कि उन्होंने 8 साल बाद इस शो के लिए हां कहा. सलमान ने खुलासा किया, 'आपके अतीत के बारे में बात करते हुए लोग कहते हैं कि आप गुस्सैल हैं. आपको समस्या है.' जिसपर विवियन का कहना है, 'यह एक गलतफहमी है.'

इन्हें मिली जेल की सजा

तजिंदर सिंह बग्गा और हेमा शर्मा (वायरल आंटी) जेल भेजे जाने वाले पहले प्रतियोगी बने. चाहत पांडे ने उन्हें जाने के लिए सफलतापूर्वक मना लिया.

चौथी कंटेस्टेंट बनी शिल्पा शिरोडकर

बिग बॉस 18 की चौथी कंटेस्टेंट शिल्पा शिरोडकर बनी. उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है. एक्ट्रेस ने मिथुन चक्रवर्ती, अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, रेखा और माधुरी जैसे स्टार्स संग काम किया है.

शहजादा ने सुनाई अपनी आपबीती

शहजादा ने कहा, 'वो मुझसे सिर्फ शो छीन सकता है, मेरा मुकद्दर नहीं.' सलमान खान ने शहजादा को घमंडी होने से ज्यादा विनम्र होने की सलाह दी.

चाहत पांडे बनी पहली कंटेस्टेंट

बिग बॉस की पहली कंटेस्टेंट पर से पर्दा उठ चुका है. चाहत पांडे ने एंट्री की. उन्होंने बिग बॉस की आरती उतारी. बाद में प्रेम रतन धन पायो पर धमाकेदार डांस किया.

क्या सलमान खान छोड़ देंगे बिग बॉस की होस्टिंग

बिग बॉस ने सलमान खान का स्वागत किया. जहां उन्होंने कहा कि आप यहां 15 साल तक रहेंगे. जिसके बाद भाईजान ने कहा, ऐसा मुझे नहीं लगता क्योंकि वनवास भी 14 साल का था. इसके बाद एक्टर ने कहा कि इस बार में कंटेस्टेंट को क्या कहूंगा, उन्हें लगता है कि जिसे खुद कुछ नहीं आता, वो क्या लेक्चर देगा.

बिग बॉस 18 की धमाकेदार शुरुआत

बिग बॉस 18 की धमाकेदार शुरुआत फाइनली हो गई है. टाइम का ताडंव में दर्शकों को हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा. जहां सलमान खान ने बड़े ही अनोखे अंदाज में एंट्री ली. फैंस ने तालियों के साथ उनका स्वागत किया. अब एक एक करके कंटेस्टेंट का खुलासा होगा

रितेश की तारीफ करेंगे सलमान खान

बिग बॉस 18 के लॉन्च इवेंट के दौरान, सलमान खान बिग बॉस मराठी 5 के होस्ट रितेश देशमुख के साथ बातचीत करेंगे. वह रितेश की होस्टिंग और बिग बॉस मराठी की सफलता के लिए उनकी तारीफ करेंगे.

बिग बॉस के घर के अंदर कितने कैमरे हैं?

ओमंग कुमार ने खुलासा किया, "इस साल बिग बॉस 18 में कुल 107 कैमरे हैं. नए सीजन में कई सारे मजेदार चीजें इसलिए ज्यादा कैमरे लगाने पड़े.

इन कंटेस्टेंट ने बिग बॉस किया रिजेक्ट

मोहसिन खान, शिवांगी जोशी, दिव्यंका त्रिपाठी, अर्जुन बिजलानी, जेनिफर विंगेट, नेहा धूपिया, करण सिंह ग्रोवर, आमिर खान के भाई फैसल खान ऐसे कुछ नाम हैं, जिनके बारे में कहा जाता है कि उन्होंने बिग बॉस में शामिल होने के ऑफर को रिजेक्ट कर दिया.

बिग बॉस 18 के घर में एक दिलचस्प जुड़ाव

इस बार के कंटेस्टेंट को बिग बॉस की सारी बातें माननी होगी, जो ऐसा नहीं करेगा और मनमानी करने की कोशिश करेगा. उसके लिए जेल भी बनाया गया है. रसोई के ठीक बगल में स्थित, जेल एक छिपे हुए गुफा जैसा दिखता है. इसकी चट्टानी दीवारें एक शांत जगह बनाती हैं, जहां हर सेकंड एक सदी जैसा महसूस होता है.

निया शर्मा ने बिग बॉस 18 में हिस्सा न लेने के लिए फैन्स से माफी मांगी

निया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक शॉकिंग न्यूज शेयर की. जिसमें बताया कि वह घर में एंट्री नहीं ले रही हैं. उन्होंने लिखा, "फैंस और शुभचिंतकों को मैंने निराश किया है, क्षमा करें. वास्तव में जबरदस्त सपोर्ट, प्यार से काफी खुश हूं! मुझे एक बार के लिए घर के अंदर जाने की इच्छा हुई, जिससे मुझे एहसास हुआ कि मैंने पिछले 14 वर्षों में क्या कमाया है, कृपया मुझे दोष न दें मुझे."

श्री अनिरुद्धाचार्य ने सलमान खान को दी ये खास गिफ्ट

श्री अनिरुद्धाचार्य बिग बॉस 18 के प्रीमियर पर पहुंचे थे. वहां उन्होंने सलमान खान की शादी की भी बात की. उन्होंने कहा कि वो ऐसी कन्या ढूढ़ेंगे, जो कभी नहीं भागेगी. जिसके बाद भाईजान बोले- अब कोई नहीं चाहिए. उन्होंने एक्टर को पवित्र भगवद गीता उपहार में दी.

बिग बॉस 18 में अपनी वापसी पर क्या बोले सलमान खान

बिग बॉस सीजन 18 के साथ बिग बॉस की विरासत को जारी रखते हुए, सलमान ने शेयर किया, "जब बिग बॉस 18 का प्रारूप मुझे सुनाया गया, तो मैं काफी उत्सुक था. 14 साल तक शो की होस्टिंग करने के बाद, यह देखना रोमांचक है कि यह कैसे एक संपूर्ण रूप लेकर आ रहा है."

विवियन डीसेना बिग बॉस 18 के घर में करेंगे एंटर

कई बार मना करने के बाद आखिरकार विवियन डीसेना इस रियालिटी शो में जाने के लिए तैयार हो गए. अभिनेता ने मिस्र के पत्रकार नूरन एली से शादी की और लंबे समय तक अपनी शादी को सीक्रेट रखा था. उन्होंने इसके बारे में तब खुलासा किया जब उन्हें एक बच्ची का आशीर्वाद मिला और दोनों ने उसका नाम लेयान रखा.

बिग बॉस 18 में होगा टाइम का तांडव

बिग बॉस 18 के प्रतियोगियों को इस सीजन में विजुअल ट्रीट दी जाएगी, इसके लिए डिजाइनर ओमंग कुमार और उनकी पत्नी वनिता ने घर को डिजाइन किया है. उन्होंने घर को एक प्राचीन भारतीय गुफा में तब्दील किया. प्रत्येक कोने में प्राचीन सुंदरता है, जो अजंता-एलोरा की परंपरा का प्रतीक है.

बिग बॉस 18 में ये कंटेस्टेंट इस बार खेलेंगे गेम

बिग बॉस सीजन 18 के मेकर्स ने अभी तक कंटेस्टेंटे्स की फाइनल लिस्ट जारी नहीं की है, लेकिन कई मशहूर हस्तियों के शो का हिस्सा बनने की अफवाह है. जिसमें शहजादा धामी, विवियन डीसेना, ईशा सिंह, करणवीर मेहरा, नायरा बनर्जी, मुस्कान बामने, चाहत पांडे, रजत दलाल का नाम शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें