17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिग बॉस 15 में बना नया ग्रुप, विशाल के धोखे से टूटा करण कुंद्रा का दिल

बिग बॉस 15 में एक टास्क के दौरान सभी घरवालें दम भरते हुए दिखाई दिए. इस दौरान निशांत करण कुंद्रा को धोखा देकर दूसरी टीम में चले जाते है. जिसके बाद करण का दिल टूट जाता है.

बिग बॉस के घर में कब क्या हो जाए, किसे पता. इस घर में कब कौनसे दोस्त एक दूसरे के कट्टर दुश्मन बन जाए, कोई नहीं कह सकता है. ऐसा ही कुछ करण कुंद्रा के साथ हुआ है. करण को जब एक टास्क के दौरान विशाल के धौखे का पता चला तो उनके पैरो तले जमीन खिसक गई और उनका दिल टूट गया.

दरअसल बिग बॉस के घर में टास्क हो रहा होता है. इस दौरान सबी घरवालें अपनी-अपनी रणनीति से खेल रहे होते हैं. इस दौरान कई कंटेस्टेंट्स को चोट भी लगता है. जीतने की होड़ में सभी के बीच फूट साफ देखने को मिली

इसी बीच जब करण कुंद्रा को पता चलता है कि विशाल ने उन्हें धोखा दिया है, तो वह दंग रह जाते है और विशाल से पूछते है कि उन्होंने ऐसा क्यों किया. आपको बता दें कि करण और विशाल शुरूआत से ही अच्छे दोस्त थे.

Also Read: Bigg Boss 15 : बिग बॉस के घर में फिर मचा घमासान, Simba Nagpal ने Umar Riaz को कहा- Fattu

टास्क के दौरान जैसे ही शमिता और विशाल की टीम जीतती है, वैसे ही निशांत करण को विशाल और शमिता के गेम प्लॉन के बारे में बताता है. जिसके बाद एक पल के लिए तो करण को विस्वाश नहीं होता है, बाद में वह विशाल से पूछते है, कि क्या ये सच है. जिसे बाद करण विशाल को ग्रुप से बाहर कर देते है.

निशांत भट्ट, करण कुंद्रा से कहते हैं कि विशाल ने उनसे कहा था कि अगर वो (विशाल) और तेजस्वी मुख्य घर में आ जाते हैं, तो जंगलवासी कभी मैप नहीं बना पाएंगे. यह बात सुनकर करण, निशांत और प्रतीक के साथ ग्रुप बनाने की बात रहते हैं.

वहीं करण और विशाल जब बात करते हैं, तो करण बार-बार विशाल से कहते हैं कि जो हुआ गलत हुआ. करण ने ये भी कहा कि वह विशाल की जगह होते तो सच बता देते. विशाल को करण घर में आने का चैलेंज देते भी दिखाई देते हैं. घऱ में नए ग्रुप भी बनते दिखे हैं

Also Read: Bigg Boss 15: उमर रियाज ने सिम्बा नागपाल के टीवी करियर का उड़ाया मजाक, अब एक्टर ने दिया करारा जवाब

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें