22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss 15: उमर रियाज ने सिम्बा नागपाल के टीवी करियर का उड़ाया मजाक, अब एक्टर ने दिया करारा जवाब

Bigg Boss 15 : आज जंगलवासियों को घर में इंट्री करने का एक और मौका मिला और आखिरकार उन्होंने गार्डन एरिया में रहने के अपने वनवास को खत्म कर दिया. बिग बॉस ने एक टास्क लेटर भेजा था जिसमें पूरे घर को तीन टीमों में बांटा गया था.

Bigg Boss 15 : आज जंगलवासियों को घर में इंट्री करने का एक और मौका मिला और आखिरकार उन्होंने गार्डन एरिया में रहने के अपने वनवास को खत्म कर दिया. बिग बॉस ने एक टास्क लेटर भेजा था जिसमें पूरे घर को तीन टीमों में बांटा गया था. टीम प्लांट, टीम डियर और टीम टाइगर. सभी टीमों को शमिता से गन्ने की छड़ें लेनी थीं, जो कि कार्य की संचालक भी थीं, जो अंत तक सबसे ज्यादा रस निकालेगा वो कार्य जीत जाएगा.

निशांत और प्रतीक ऐसे वैज्ञानिक थे जिन्होंने गन्ने के रस के बदले टीमों को जहर देना था, जहर दूसरे व्यक्ति को प्रतिस्पर्धी टीम से टीम के सदस्य को निकालने में मदद कर सकता है. यानी टीम टाइगर ही टीम डियर को मार सकता है और टीम डियर टीम प्लांट को मार सकता है और टीम प्लांट टीम टाइगर को मार सकता है.

लेकिन इस सब के बीच, उमर जिसने सबसे पहले दूसरों से गन्ने की छड़ें छीनना शुरू किया, उनका लगभग सभी से झगड़ा हो गया. उन्होंने सिम्बा नागपाल को यह कहकर शर्मिंदा करने की कोशिश की कि “ये स्प्लिट्सविला में जाके पढाई करके आया है, ये टीवी शो में जाके पढाई करके आया है” शक्ति अभिनेता ने तब बताया कि कैसे उमर अपने भाई असीम रियाज़ की छवि को जीने की कोशिश कर रहे हैं, जिन्होंने शो के तेरहवें सीजन के माध्यम से बड़े पैमाने पर प्रशंसक बनाये.

Also Read: शहनाज गिल ने जब रोते हुए कहा था आई मिस यू सिद्धार्थ, ऐसा था एक्टर का रिएक्शन, PICS Viral

आखिर में तेजस्वी प्रकाश सहित विरोधी टीम ने सिंबा को उस टीम का सबसे मजबूत दावेदार बताते हुए उसके उपर जहर डालके खेल से बाहर कर दिया . गौरतलब है कि ‘जंगल में खूखांर दंगल’ के दौरान जय भानुशाली और प्रतीक सहजपाल आपस में भिड़ते दिखते है. जय प्रतीक को गाली देते हैं, जिसके बाद प्रतीक बहुत गुस्सा हो जाते है और जय को गाली नहीं देने की चेतावनी देता है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel