13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bigg Boss 15: सिंबा नागपाल ने जय भानुशाली की उम्र पर फिर किया कमेंट, करियर खत्म होने को लेकर कह दी ये बात

बिग बॉस 15 में दर्शकों को हर दिन नया ड्रामा देखने को मिल रहा है. एक बार फिर से सिंबा नागपाल जय भानुशाली को लेकर कमेंट करते है. सिंबा कहते है कि, ये जो बड़े लोग है, इनका करियर जो है वो खत्म होने को है. तो ये ऑल आउट है.

Bigg Boss 15: पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 15 शुरू होते ही दर्शकों को इसमें कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई देखने को मिल रही है. हाल ही में जय भानुशाली औऱ प्रतीक सहजपाल के बीच जोरदार लड़ाई हुई थी. वहीं, सिंबा नागपाल ने जय की उम्र को लेकर कमेंट किया था. इस बात पर जय काफी नाराज भी हुए थे. अब एक बार फिर से सिंबा ने जय को लेकर बड़ी बात कह दी है.

बिग बॉस 15 के लेटेस्ट एपिसोड में सिंबा नागपाल, ईशान सहगल के बीच बातचीत होती है. इस दौरान ईशान कहता है कि बीती रात जय और प्रतीक सहजपाल की लड़ाई के बाद वह पूरी तरह से ब्लैंक है. सिंबा उससे घर के सिनेरियो के बारे में पूछता है. इसपर ईशान जवाब देता है कि उसे लगता है कि जय उन पर हावी होने की कोशिश करेगा और वह ये बात लिखित में दे सकता है.

सिंबा नागपाल उसकी बात से सहमत होते है और कहते है कि जय के साथ घर में उसकी लड़ाई होने के ज्यादा चांस है. इसकी वजह बताते हुए सिंबा कहते है, इनका प्रॉब्लम क्या है पता है ये जो बड़े लोग है, इनका करियर जो है वो खत्म होने को है. तो ये ऑल आउट है. और ये जो उमर रियाज है ना इनका कोई लेना-देना नहीं है इनका एकदम स्टार्ट है, फ्रेश है, तो ये भी ऑल आउट है.

Also Read: ‘स्टार की पत्नियां खड़े होकर व्हाइट पाउडर…’, शाहरुख की KKR वाली पार्टी के बारे में शर्लिन चोपड़ा का खुलासा

आगे सिंबा कहते है, हम बीच के है, हम जाने-पहचाने है, हमें करियर भी आगे बढ़ाना है, कहीं पहुंच भी चुके है और करियर आगे बढ़ाना है. गौरतलब है कि पिछली बार जब जय भानुशाली की उम्र को लेकर एक्टर ने कमेंट किया था तो जय उनपर भड़क गए थे. जय ने सिंबा से उसकी उम्र के बारे में पूछा था.

जय ने सिंबा से पूछा था, तुम्हारी उम्र कितनी है. इसपर सिंबा ने कहा था, मेरी उम्र 25 साल है. ये सुनकर जय ने कहा था, मैं सिर्फ 36 साल का हूं, तो उम्र के फासले में इतना फर्क नहीं है और उम्र की बात मत करो शो में वो ठीक बात नहीं है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel