11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 15: पति रितेश पर जमकर भड़की राखी सावंत, अभिजीत बिचुकले ने बिग बॉस पर लगाया ‘ठगने’ का आरोप, VIDEO

राखी सावंत कहती हैं कि, तुम्हें सबकुछ मिल गया इसलिए इसकी कद्र नहीं है. जब सब छोड़ देंगे तो मेरे पास मुंह बनाकर आओगे. रितेश कहते हैं कि, शो में एक कंटेस्टेंट की तरह रहो, मुझे सिखाने की कोशिश मत करो.

बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) में वीकेंड का वार में सलमान खान (Salman Khan) की घरवालों की जमकर क्लास लगाई. उन्होंने पिछले अभिजीत बिचुकले (Abhijeet Bichukale) और शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) को उनके बीते हफ्ते के रवैये के लिए जमकर फटकार लगाई. वहीं अब अभिजीत बिचुकले ने धरने पर बैठने का फैसला किया है. उनका कहना है कि बिग बॉस ने पिछले टास्क के दौरान वीआइपी कंटेस्टेंट्स को ठगा है. वो इस बारे में दूसरे कंटेस्टेंट्स से भी बात करते हैं.

दरअसल स्वॉर्ड टास्क में बिग बॉस ने वीआइपी कंटेस्टेंट्स को पॉवर दी थी कि, वो टास्क में बेहतर परफॉरमेंस देनेवाले नॉन वीआइपी कंटेस्टेंट्स को एलिमिनेट होने से बचा सकते हैं. उन्होंने राजीव अदातिया को चुना और वो इम्यून पाने के लिए वीआइपी की तिजोरी से 3 लाख हासिल करने में भी कामयाब रहे. अब अभिजीत का कहना है कि सभी नॉमिनेट हुए नॉन वीआइपी कंटेस्टेंट में से कोई बाहर भी नहीं हुआ और हमारे पैसे भी चले गये. जब तक बिग बॉस पैसे वापस नहीं कर देते वो धरने पर रहेंगे.

वहीं दूसरी तरफ राखी सावंत और रितेश के बीच मुश्किलें आती दिख रही हैं. शो को नया प्रोमो सामने आया है जिसमें देवोलीना, रितेश के सामने अपनी जिंदगी की पुरानी बातों को याद कर इमोशनल होती नजर आ रही हैं जिसपर रितेश उन्हें चुप कराते नजर आ रहे हैं. इस बात से राखी नाराज नजर आती है कि वो क्यों इतना इमोशनल हो रहे हैं. हालांकि वो साफ कहते हैं कि गेम के लिए अपने इमोशन नहीं बदल सकते.

राखी सावंत कहती हैं कि, तुम्हें सबकुछ मिल गया इसलिए इसकी कद्र नहीं है. जब सब छोड़ देंगे तो मेरे पास मुंह बनाकर आओगे. रितेश कहते हैं कि, शो में एक कंटेस्टेंट की तरह रहो, मुझे सिखाने की कोशिश मत करो. इसके बाद वो बेड से उठकर चले जाते हैं. दोनों के बीच डाइनिंग टेबल पर भी तू-तू मैं-मैं देखने को मिलती है, जिससे घरवाले थोड़ा हैरान नजर आते हैं.

Also Read: रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की ‘ये जवानी है दीवानी’ में दिखे थे आयुष शर्मा, आपको याद है वो बैकग्राउंड डांसर?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आनेवाले एपिसोड में राखी सावंत पति रितेश से अलग होने का ऐलान कर सकती हैं. हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है. वहीं कुछ रिपोर्ट्स में भी यह भी कहा जा रहा है कि वो उनके पति रितेश नहीं बल्कि सलमान खान के शो के ही कैमरामैन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें