14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss में एक बार फिर इंट्री लेने वाली हैं जैस्मिन भसीन, साथ होंगे विन्दु दारा सिंह और रुबिना की बहन भी..

Bigg Boss 14, Bigg Boss 14 update: बिग बॉस के घर में जल्द ही एज़ाज़ खान खान की एंट्री होने वाली है।यह चर्चा अभी थमी भी नहीं है कि बिग बॉस 14 के घर से लेटेस्ट खबर ये आ गयी है कि बिग बॉस के घर में अभिनेत्री जैस्मिन भसीन की फिर से एंट्री होने वाली हैं.

बिग बॉस के घर में जल्द ही एज़ाज़ खान खान की एंट्री होने वाली है।यह चर्चा अभी थमी भी नहीं है कि बिग बॉस 14 के घर से लेटेस्ट खबर ये आ गयी है कि बिग बॉस के घर में अभिनेत्री जैस्मिन भसीन की फिर से एंट्री होने वाली हैं. उनके साथ साथ रुबिना की बहन ज्योतिका दिलाइक और बिग बॉस के विनर रहे अभिनेता विन्दु दारा सिंह भी घर के अंदर जाएंगे.

इस एंट्री को कनेक्शन वीक का नाम दिया है. सूत्रों की मानें घर के अंदर मौजूद प्रतियोगियों से कनेक्शन की वजह से उन्हें भेजा जा रहा है. जैस्मिन शो में अली के लिए,रुबिना के लिए बहन ज्योतिका जबकि विन्दु दारा सिंह राखी के सपोर्ट के लिए घर के अंदर जाएंगे. बाकी के प्रतियोगियों में निक्की तम्बोली के लिए जान कुमार शानू, राहुल वैद्य के लिए विकास,अर्शी खान के लिए उनके भाई शो में आएंगे.

सूत्रों की मानें तो जैस्मिन,विदु, जान शानू, ज्योतिका शो में एक हफ्ते तक मौजूद रहेंगे।हालांकि ये तीनों शो में प्रतियोगी नहीं होंगे. शो में कनेक्शन वीक की वजह से इन चेहरों की मौजूदगी क्या नया ट्विस्ट लेकर आती हैं. यह तो आनेवाले एपिसोड्स ही तय करेंगा लेकिन इस सीजन बिग बॉस अपने मूल फॉरमेट के साथ पूरी तरह से खिलवाड़ कर रहा है यह कहना गलत ना होगा.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें