ePaper

Shilpi Raj Bhojpuri Song: शिल्पी राज का रोमांटिक सॉन्ग ‘सुगी के प्रणवा’ आउट, आस्था सिंह की सादगी और रोमांटिक एक्सप्रेशन ने बढ़ाई गाने की खूबसूरती

16 Nov, 2025 4:55 pm
विज्ञापन
Shilpi Raj Bhojpuri Song Sugi Ke Paranwa

शिल्पी राज का नया भोजपुरी गाना सुगी के प्रणवा, फोटो- यूट्यूब

Shilpi Raj Bhojpuri Song: शिल्पी राज का नया भोजपुरी गाना ‘सुगी के प्रणवा’ रिलीज हो गया है. आस्था सिंह के सरल अंदाज और शिल्पी की दमदार आवाज ने गाने को और भी खास बना दिया है. जानें पूरी डिटेल.

विज्ञापन

Shilpi Raj Bhojpuri Song: भोजपुरी संगीत जगत की लोकप्रिय गायिका शिल्पी राज एक बार फिर अपने नए गाने के साथ चर्चा में हैं. उनकी दमदार आवाज में नया भोजपुरी गीत ‘सुगी के प्रणवा’ रिलीज हो गया है. इस गाने में खूबसूरत एक्ट्रेस आस्था सिंह अपने सादगी भरे रोमांटिक अंदाज से दर्शकों का दिल जीत रही हैं. अगर आपने अभी तक यह गाना नहीं सुना है, तो पहले इसकी खासियत और बाकी डिटेल्स जान लीजिये.

यहां देखें गाने का म्यूजिक वीडियो-

‘सुगी के प्रणवा’ गाने की खासियत

आस्था सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर रविवार को गाने की रिलीज की जानकारी साझा करते हुए लिखा, “नया रोमांटिक गाना ‘सुगी के प्रणवा’ अभी आउट. @shilpi_raj_personal Ft: @आस्था23s का प्यारा सा गाना, अभी देखें IVY भोजपुरी मूवीज पर!”

गाने में आस्था अपने प्रेमी से बेहद रोमांटिक अंदाज में यह कहती नजर आती हैं कि “उनकी सूरत मेरी आंखों में ऐसे बसी है, जैसे सुगा (तोता) में सुगी का प्राण बसता है.”

कुल मिलाकर आस्था सिंह का सादगीभरा लुक, रोमांटिक एक्सप्रेशन और शिल्पी राज की सुरीली आवाज, इन सबने मिलकर इस गाने को बेहद खूबसूरत बना दिया है.

गाने की टीम और फैंस की प्रतिक्रिया

  • सिंगर: शिल्पी राज
  • बोल: संतोष उतापति
  • संगीत: गौरव रोशन

यूट्यूब पर गाना रिलीज होते ही फैंस के कमेंट्स आने लगे. एक यूजर ने लिखा,“शिल्पी राज की जादुई आवाज और आस्था सिंह के एक्सप्रेशन ने ‘सुगी के परनवा’ को ड्रीमी बना दिया.” वहीं, दूसरे ने लिखा, “100 मिलीयन पक्का होगा”. जबकि, बाकी यूजर्स ने रेड हार्ट इमोजी से प्यार लुटाया है.

शिल्पी राज का दूसरा नया गाना भी रिलीज

शिल्पी राज का एक और नया गाना ‘दुल्हा बनाईब’ भी रविवार की सुबह रिलीज हुआ है. इस गाने में उनके साथ लोकप्रिय सिंगर अंकुश राजा और एक्ट्रेस आस्था सिंह नजर आ रही हैं.

  • गीत: भागीरथ पाठक
  • संगीत: विराज जी
  • म्यूजिक डायरेक्टर: नयन मौर्या
  • कोरियोग्राफी: गोल्डी जायसवाल, सनी सोनकर
  • एडिट: सुजीत सिंह

यह गाना डेंजर म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है और रिलीज होते ही तेजी से वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें- Akshara Singh Bhojpuri Song: भोजपुरी गाना ‘हमर तिरछी नजर’ रिलीज, अक्षरा सिंह का ग्लैमरस अंदाज और तड़कता बीट्स बना फैंस का फेवरेट

विज्ञापन
Sheetal Choubey

लेखक के बारे में

By Sheetal Choubey

मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें