23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Khesari Lal Yadav Chudi Hariyarki Song: सावन में छाया खेसारी लाल यादव का बोलबम सॉन्ग ‘चुड़ी हरियरकी’, दिखा भक्ति और मस्ती का तड़का

Khesari Lal Yadav Chudi Hariyarki Song: सावन में खेसारी लाल यादव का बोलबम सॉन्ग 'चुड़ी हरियरकी' फिर वायरल हो रहा है. गाने ने अबतक 26 मिलियन से ज्यादा व्यूज बटोर लिए हैं. जानिए इस भक्तिमय मस्तीभरे गाने की पूरी कहानी और नया ट्रेंडिंग गाना 'पूरी दुनिया के बॉस' की डिटेल.

Khesari Lal Yadav Chudi Hariyarki Song: सावन का पावन महीना चल रहा है और हर ओर “हर-हर महादेव” की गूंज सुनाई दे रही है. शिवभक्त कांवड़ लेकर महादेव को जल अर्पित करने की यात्रा पर हैं. ऐसे में भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री भी पीछे नहीं है. कई कलाकार बोलबम गीतों के जरिए भक्ति और मनोरंजन का संगम पेश कर रहे हैं. इन्हीं में से एक हैं भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव, जिनका सावन स्पेशल बोलबम गीत ‘चुड़ी हरियरकी’ यूट्यूब पर छाया हुआ है.

‘चुड़ी हरियरकी’ बना भक्ति और मनोरंजन का हिट कॉम्बो

खेसारी लाल यादव का यह गाना पिछले साल रिलीज हुआ था, लेकिन 2025 के सावन में फिर से यूट्यूब पर वायरल हो गया है. अब तक इस गाने को 26 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. गाने में उनके साथ अभिनेत्री कोमल सिंह नजर आ रही हैं, जिनके साथ उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री खूब तारीफें बटोर रही है.

गाने की मजेदार कहानी

गाने की कहानी एक हल्के-फुल्के झगड़े से शुरू होती है, जहां कोमल नाराज होती हैं कि खेसारी ने उनके लिए हरी चूड़ियां नहीं खरीदीं. खेसारी सफाई देते हैं कि वो भोलेनाथ की भक्ति में इतने लीन थे कि भूल गए. यह मस्तीभरा दृश्य, भक्तिभाव और रंग-बिरंगे विजुअल्स गाने को और भी खास बना देते हैं.

गाने को खेसारी लाल यादव और कविता यादव ने मिलकर गाया है. गीत के बोल टुनटुन यादव ने लिखे हैं और संगीत आर्या शर्मा का है. वीडियो को सुनील रॉक ने डायरेक्ट किया है और कोरियोग्राफी सनी ने की है.

‘पूरी दुनिया के बॉस’ भी बना ट्रेंडिंग नंबर

खेसारी का हालिया रिलीज गाना ‘पूरी दुनिया के बॉस’ भी यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. इसे उन्होंने राज नंदिनी सिंह के साथ मिलकर गाया है. संगीत फिर से आर्या शर्मा ने ही दिया है. इस गाने के प्रोजेक्ट मैनेजर सोनू श्रीवास्तव हैं, और केआरके यादव ने म्यूजिक अरेंज किया है.

यह भी पढ़ें: Bhojpuri Film: सावन में महादेव के रंग में रंगी भोजपुरी फिल्म ‘रुद्र-शक्ति’, अक्षरा-विक्रांत की नई जोड़ी का जलवा

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
मैं शीतल चौबे, प्रभात खबर डिजिटल की एंटरटेनमेंट कंटेंट राइटर. पिछले एक साल से ज्यादा समय से मैं यहां बॉक्स ऑफिस अपडेट्स, भोजपुरी-बॉलीवुड खबरें, टीवी सीरियल्स की हलचल और सोशल मीडिया ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. एंगेजिंग, फास्ट और रीडर-फ्रेंडली कंटेंट लिखना मेरी खासियत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel