Bhojpuri Hit Songs 2021: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के टॉप एक्टर में शुमार पवन सिंह का नया गाना यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. पवन सिंह का गाना ‘तोहरी सुरतिया’ पर यूजर्स दनादन कमेंट्स कर रहे हैं. पवन सिंह की आवाज में गाना काफी रोमांटिक बन पड़ा है. यूथ्स को ध्यान में रखते हुए म्यूजिक कंपोजिशन का खास ख्याल रखा गया है. यह सॉन्ग सिंगर पवन सिंह के हर फैन की जुबान पर है.
पुरानी इमेज को तोड़ते दिखे पवन सिंह
‘तोहरी सुरतिया’ गाने में पवन सिंह ने एक्टिंग भी की है. गाने को यूट्यूब पर 4.90 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. फिल्म में लोकेशन का खास ध्यान दिया गया है. ‘तोहरी सुरतिया’ गाने में पवन सिंह अपनी पुरानी इमेज भी तोड़ते दिख रहे हैं. इसके पहले पवन सिंह भोजपुरी में कई ऐसे गाने गा चुके हैं, जिस पर डबल मिनिंग के आरोप लगे थे. इस बार पवन सिंह नए तेवर और कलेवर में वापस लौटे हैं.
‘लॉलीपॉप लागेलू’ से बने सुपरस्टार
जाने-माने एक्टर और सिंगर पवन सिंह के सॉन्ग ‘तोहरी सुरतिया’ को प्रकाश बारूद ने लिखा है. गाने के कंपोजर छोटे बाबा हैं. इसे यूट्यूब के एंटर10 रंगीला चैनल पर रिलीज किया गया है. पवन सिंह के करियर की बात करें तो वो 70 से ज्यादा भोजपुरी फिल्मों और 100 से ज्यादा एलबम में एक्टिंग और सिंगिंग कर चुके हैं. पवन सिंह को ‘ओढ़नियां वाली से’ और ‘लॉलीपॉप लागेलू’ ने रातोंरात स्टार बनाया था.
Posted : Abhishek.