23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Monalisa का दिलकश अंदाज, इस Tiktok वीडियो से मचाया धमाल

Monalisa Video : टीवी अभिनेत्री और भोजपुरी स्‍टार मोनालिसा अक्‍सर किसी ने किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. इनदिनों देशभर में चल रहे लॉकडाउन की वजह से सभी सितारे घरों में हैं. ऐसे में सेलेब्‍स सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस से जुड़ रहे हैं.

टीवी अभिनेत्री और भोजपुरी स्‍टार मोनालिसा अक्‍सर किसी ने किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. इनदिनों देशभर में चल रहे लॉकडाउन की वजह से सभी सितारे घरों में हैं. ऐसे में सेलेब्‍स सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस से जुड़ रहे हैं. मोनालिसा भी लगातार अपने खूबसूरत फोटोज इंस्‍टाग्राम पर शेयर कर रही हैं. साथ ही वह पति विक्रांत सिंह राजपूत के साथ TikTok वीडियो भी बना रही हैं. जिसें बेहद पसंद किया जा रहा है.

View this post on Instagram

Be Happy…. Not Because Everything Is Good… But Because You Can See The Good In Everything… 🤷‍♀️ #bepositive #feelinggood #feelingmyself #quarantinelife

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa) on

मोनालिसा ने एक इंस्‍टाग्राम पर एक तसवीर शेयर की है जिसमें वह ब्‍लैक आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही है. इस तसवीर को शेयर करते उन्‍होंने लिखा,’ खुश रहो …. इसलिए नहीं कि सब कुछ अच्छा है … बल्कि इसलिए कि तुम सब कुछ में अच्छा देख सकते हैं …’ इस तसवीर पर फैंस जमकर रियेक्‍ट कर रहे हैं.

इसके अलावा उन्‍होंने एक TikTok वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वह पति विक्रांत के साथ नजर आ रही हैं. इस वीडियो को दोनों का फनी अंदाज देखकर आपको आनंद आनेवाला है. इस वीडियो में मोनालिसा अपने पति से कहती हैं- ‘बेबी मैं तुमसे बहुत प्‍यार करती हूं.’ विक्रांत कहते हैं- लेकिन मैं किसी और से प्‍यार करता हूं. मोनालिसा गुस्‍से से पूछती हैं किससे ? तो विक्रांत डरते हुए जवाब देते हैं तुम्‍हारी स्‍माइल से… इसके बाद वह कैमरा के सामने आकर स्‍टाइल में नवाजुद्दीन सिद्दिकी का फेमस डायलॉग बोलते हैं- मौत को छूके वापस आ सकता हूं मैं…’ यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

एक और टिकटॉक वीडियो में मोनालिसा क्‍वारांटाइन बोलने की कोशिश कर रही हैं लेकिन वो बोल नहीं पाती और फिर सामने से उन्‍हें बताया जाता है.

Also Read: Monalisa का बोल्‍ड फोटोशूट, पूल साइड लुक में दिखीं बेहद खूबसूरत

इसके अलावा मोनालिसा ने ट्रांसपेंरेंट साड़ी में भी अपनी एक तसवीर शेयर की है जो तेजी से वायरल हो रही है. इस तसवीर में ट्रांसपेरेंट साड़ी और सिल्‍वर ब्‍लाउज, खुले बाल और काजल भरी आंखों से मोनालिसा सबको दीवाना कर रही हैं.

मोनालिसा अपने शो ‘नजर’ का पहला सीजन पूरा कर चुकी हैं और अब वह इसके दूसरे सीजन ‘नजर 2’ में नजर आ रहीं है. इस शो में वो एक डायन का किरदार निभा रही हैं. इसके अलावा उनकी भोजुपरी फिल्‍में भी दर्शकों की पसंदीदा बनी हुई हैं.

Budhmani Minj
Budhmani Minj
Senior Journalist having over 10 years experience in Digital, Print and Electronic Media.Good writing skill in Entertainment Beat. Fellow of Centre for Cultural Resources and Training .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel