7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Khatron Ke Khiladi 12: अनेरी वजानी की तस्वीर पर रूपाली गांगुली ने किया कमेंट, बोलीं-शेर तुझे देखने आया है

अनेरी वजानी ने अपने इंस्टाग्राम पर जो पोस्ट शेयर किया है उसमें वह एक असली शेर के बगल में पोज देती नजर आ रही हैं. उन्होंने कैप्शन लिखा "भाग भाग शेर आया!! "

सीरियल अनुपमा में नजर आ चुकीं अनेरी वजानी इन दिनों रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड शो खतरों के खिलाड़ी 12 में नजर आ रही हैं. उन्होंने पहले ही एपिसोड में अपने स्टंट से दर्शकों का दिल जीत लिया. अब उन्होंने अपनी लेटेस्ट तसवीरें शेयर की हैं जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इन तस्वीरों पर अनुपमा की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने कमेंट किया है. एक्ट्रेस के इस कमेंट पर अनेरी ने भी जवाब दिया है.

अनेरी वजानी की तस्वीर पर रूपाली ने किया ये कमेंट

अनेरी वजानी ने अपने इंस्टाग्राम पर जो पोस्ट शेयर किया है उसमें वह एक असली शेर के बगल में पोज देती नजर आ रही हैं. उन्होंने कैप्शन लिखा “भाग भाग शेर आया!! ” अनुपमा उर्फ रूपाली गांगुली के साथ बहुत अच्छी दोस्ती रखने वाली अनेरी को उसी पोस्ट पर उनसे जवाब मिला. अनुपमा ने कमेंट किया, ‘तू पिंजरे में हैं और शेर तुझे देखने आया है, वो भी टिकट खरीद के.’

अनेरी ने दिया दिलचस्प जवाब

इसपर अनेरी ने भी रिप्लाई किया है. अनेरी ने रुपाली को जवाब देते हुए लिखा, ‘रुपाली गांगुली सही जब और आप ये स्टंट जीत चुकी हैं! आपका प्राइज हूं मैं इससे काम चलाना पड़ेगा.’ बता दें कि रूपाली गांगुली को खतरों के खिलाड़ी 2 में देखा गया था. इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, इस वीकेंड का इंतजार है. एक और यूजर ने लिखा, शेर भी फिदा हो जायेगा सरेंडर कर देगा.

खतरों के खिलाड़ी 12 के बारे में कही थी ये बात

बता दें कि अनुपमा शो में अनेरी वजानी, मालविका का रोल निभाती है. इन दिनों उनकी लोकप्रियता बढ़ी है. ईटाइम्स से खास बातचीज में उन्होंने खतरों के खिलाड़ी 12 के बारे में कहा था, “खतरों के खिलाड़ी मेरा पहला रियलिटी शो है और मैं काफी उत्साहित हूं. मुझे नयी चीजों को एक्सप्लोर करना और अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलना पसंद है. मैं इस साहसिक यात्रा को शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हूं.

इस शो से मिली थी खासा पहचान

बता दें कि अनेरी को टीवी शो निशा और उसके कजिन्स से काफी पहचान मिली थी. इस शो में उनके साथ ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम मोहसिन खान भी थे. अब दोनों एक बार फिर से साथ में दिखने वाले है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों साथ में एक नये प्रोजेक्ट में नजर आने वाले है.

Also Read: पायल रोहतगी और संग्राम सिंह ने महादेव से लिया आशीर्वाद, 850 साल पुराना है आगरा का ये मंदिर
हर्ष राजपूत को डेट करने की खबरों पर तोड़ी चुप्पी

हाल ही में ऐसी खबरें थी कि वो एक्टर हर्ष राजपूत को डेट कर रही हैं. इस बारे में ईटाइम्स से खास बातचीत में अनेरी वजानी ने कहा था, “मैं किसी को डेट कर रही हूं और यह मेरा काम है. मैं अभी अपने काम पर फोकस करना चाहती हूं और जब सही समय होगा तो सभी को पता चल जाएगा कि मेरी शादी कब हो रही है? मैं किसे डेट कर रही हूं? मैं चाहती हूं कि लोग मुझे मेरे काम से जानें न कि मेरे रिश्तों से. हां, मेरे कई खास दोस्त हैं.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें